पालक मटर पुलाओ (palak matar pulao recipe in hindi)

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
केरल

पालक मटर पुलाओ (palak matar pulao recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 ग्लासचावल 1/2 घंटे भिगो के
  2. 1 कपपालक बारीक कटी हुई
  3. 1/4शिमला मिर्च कटई हुई
  4. 1 बड़ा चमच पुदीना
  5. 2 बड़े चम्मच हरा धनिया कटा हुआ
  6. 1 कपमटर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1तेज पत्ता
  10. 2लौंग
  11. 3इलाची
  12. 1दालचीनी का पीस
  13. 1 चम्मच बिरयानी मसाला
  14. 3 टेबलस्पून घी या तेल
  15. 1 चम्मच अदरक लहसुन कट हुआ
  16. 1प्याज़
  17. 1हरि मिर्च
  18. 7-8 करी पत्ता कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में तेल गरम करे उस मे सूखे मसाला तड़काएं और अदरक लहसुन डाल कर भुनेऔर पयाज हरि मिर्च करी पत्ता डाले इस को भुने!शिमला मिर्च और पालक। मटर भी भुने!

  2. 2

    अबसरे मसाले पाउडर डाल कर मिलाये और भिगोये हुआ चावल 2 ग्लास पानी मे डाल दे!

  3. 3

    इस में धनिया हरा पुदीना भी डाल दे!अब कवर कर के एक उबाल आने पर गैस धीमी कर दे और पानी सूखने तक पकाये 5-7 मिंट ही लगते है!

  4. 4

    ऊपर भी धनिया पुदीना से सजाये तैयार है पालक मटर पुलाव और दही मेंपायज़ पुदीना नमक काली मिर्च दही को मिक्सि में 2 सेकंड तक चलाये सलाद भी सजाये!और खाने में आनंद ले!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

कमैंट्स

Similar Recipes