मैकरॉनी पास्ता (Macaroni pasta recipe in Hindi)

Pratima Pandey
Pratima Pandey @cook_20923869
Meerut

#hw #मार्च recipe 102

शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्राममैकरॉनी
  2. 4-5लहसुन
  3. 1 टेबल स्पूनअदरक
  4. 2प्याज
  5. 2टमाटर
  6. 1 टेबलस्पूनहल्दी, कश्मीरी लाल मिर्च, धनिया पाउडर, टोमेटो सॉस
  7. आवश्यकता अनुसारहरी धनिया, हरी मिर्च
  8. 1शिमला मिर्च,
  9. आवश्यकता अनुसारपत्ता गोभी थोड़ी सी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकता अनुसारघी

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    भागोने में पानी उबलने के लिए रख दो इसमें एक चम्मच घी और नमक डाल दे अब इसमें माइक्रोनी डालकर चलाएं 4 से 5 मिनट इसे पका लें जब मैं कोनी पक जाए तो छलनी में छान लें

  2. 2

    कड़ाही में तेल गर्म करें कटे हुएअदरक लहसुन मिर्च को डालकर चलाएं अब कटी हुई प्याज डालें जब ब्राउन हो जाए तब कटी हुई शिमला मिर्च और पत्ता गोभी डालें, टमाटर डालकर नमक डालें और गला लें अब सारे मसाले डालकर अच्छे से मिक्स करें टोमेटो सॉस डालें और चलाएं

  3. 3

    माइक्रोनी डालकर चलाएं 2 से 4 मिनट तक चलाते रहना उसके बाद धनिया से गार्निश करके सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pratima Pandey
Pratima Pandey @cook_20923869
पर
Meerut

कमैंट्स

Similar Recipes