वेज मसाला मैकरॉनी पास्ता (veg masala macaroni pasta recipe in Hindi)

Dr keerti Bhargava
Dr keerti Bhargava @keerti26
Maharashtra
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
2 सर्विंग
  1. -2कपमैकरॉनी पास्ता
  2. 1 चम्मचनमक -
  3. आवश्यकतानुसारतेल
  4. 1कपप्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  5. 2टमाटर
  6. 5लहसुन - कली
  7. 1चम्मच अदरक -पेस्ट
  8. 1/2कपमटर
  9. आवश्यकतानुसाररेड चिल्ली फलैक्स
  10. आवश्यकता अनुसारऑरेगैनो
  11. 1/2चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. आवश्यकतानुसारचीज़
  13. आवश्यकतानुसारटोमेटो सॉस
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. 1/2 कपशिमला मिर्च
  16. 2चम्मचबटर
  17. 1/2चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैकरॉनी पास्ता को नमक डालकर 8-10मिनट तक उबालेंगे और छान कर अलग रख देंगे l

  2. 2

    ेएक पैन मे बटर और 1चम्मच तेल लेंगे और प्याज़, लहसुन भुनेगे और अदरक का पेस्ट डालेंगे l

  3. 3

    टमाटर को मिक्सी मे पीस करके पेस्ट बना लेंगे और पैन मे डाल देंगे l

  4. 4

    फिर पेस्ट गाड़ा होने तक भुनेगे, लाल मिर्च पाउडर, नमक, काला मिर्च पाउडर,गरम मसाला डालेंगे l

  5. 5

    फिर मटर, शिमला मिर्च डालकर पकाएंगे l

  6. 6

    पानी डालेंगे, ढक कर 5मिनट पकाएंगे, टोमेटो सॉस, ऑरेगैनो, रेड चिल्ली फलैक्स डालेंगे l

  7. 7

    उबले हुए पास्ता डालकर मिलाएंगे, गरमा गरम वेज मसाला मैकरॉनी पास्ता को चीज़ डालकर परोसीये l

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dr keerti Bhargava
पर
Maharashtra

Similar Recipes