चीज़ मैकरॉनी पास्ता (cheese macaroni pasta recipe in hindi)

Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709
Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709 @cook_30719825
New Delhi, दिल्ली, भारत

हम देख रहे थे उनका रास्ता,
जिन्को नहीं हम से कोई वास्ता
चलो हम भी बदलते हैं रास्ता,
बनाकर खा लेते है , चीज़ मैकरॉनी पास्ता

#mys #d
#fd

चीज़ मैकरॉनी पास्ता (cheese macaroni pasta recipe in hindi)

हम देख रहे थे उनका रास्ता,
जिन्को नहीं हम से कोई वास्ता
चलो हम भी बदलते हैं रास्ता,
बनाकर खा लेते है , चीज़ मैकरॉनी पास्ता

#mys #d
#fd

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 2 कपमैकरॉनी पास्ता
  2. 1प्याज बारीक कटी
  3. 1 चम्मचलाल शिमला मिर्च
  4. 1 चम्मचहरी शिमला मिर्च
  5. 1 चम्मचपीली शिमला मिर्च
  6. 2 चम्मचमक्का के दाने
  7. 2 चम्मचओलिव तेल
  8. आवश्यकतानुसारचीज़
  9. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  10. 2 चम्मचहरी मिर्च सॉस
  11. 1 चम्मचसोया सॉस
  12. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1टमाटर बारीक कटा

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    २-३ कप पानी लें, 2 टेबल स्पून तेल और नमक डालकर उबाल लें. और सभी सब्जी को कट कर ले।

  2. 2

    उबाल आने पर इसमे पास्ता डाल कर पास्ता पकने तक उबाल ले।

  3. 3

    उबले हुए पास्ता को निकाल लें और उसका पानी भी निकाल दे।

  4. 4

    कढ़ाई में 2-3 टेबल स्पून तेल गरम करेहींग डाले और गरम होने दे।

  5. 5

    अब कटी हुई प्याज़ और सब्जियां डाल कर 2-3 मिनिट पकाए।

  6. 6

    अब इसमे सभी मसाले डालें और कुछ मिनट तक अच्छी तरह पकाएं

  7. 7

    अब उबाला हुआ पास्ता डालें,अच्छी तरह से हिलाएँ।

  8. 8

    केचप, रेड चिली सॉस डालें और सोया सॉस भी डालें।

  9. 9

    अच्छी तरह से हिलाएँ और ३-५ मिनट तक पकाएँ, फिर चीज़ डालें

  10. 10

    गरम गरम मैकरॉनी पास्ता परोसने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709
पर
New Delhi, दिल्ली, भारत
लोगो के दिलो तक जाने का कुकिंग एक अच्छा रास्ता है |
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes