छोले समोसे (Chole Samose recipe in Hindi)

sushma
sushma @cook_20339624
Lukhnow
शेयर कीजिए

सामग्री

चार लोग
  1. 1/4 चम्मचकलौंजी
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/2 चम्मचअमचुर पाउडर
  4. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 2क्यूब चीज़
  8. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1.1/2 चम्मच नमक
  10. 3/4 कपबारीक़ कटा प्याज़
  11. 1/4 चम्मचराई
  12. जरुरत अनुसाररिफाइंड तेल
  13. 1 कपउबले काबुली छोले

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    1 कप उबले हुए काबुली चने लेकर अच्छी तरह मसल कर अलग रख लें
    1 चम्मच तेल गरम करें, 1/4 चम्मच राई, 3/4 कप कटे प्याज़ डालकर 3-4 मिनट भूनें
    मसले हुए काबुली शोले डालकर भूनें
    3/4 चम्मच नमक और सारे सूखे मसाले डालकर भूनें
    मिश्रण इस तरह गाढ़ा हो जाने पर आंच से उतार लें
    ठंडा होने पर 2 बड़े चम्मच घिसी हुई चीज़ डालकर मिलाएं, अलग रख लें

  2. 2

    2 कप मैदा लें, 3/4 चम्मच नमक, 1/4 चम्मच कलौंजी, 2 चम्मच तेल और पानी मिलाकर नरम आटा गूथें
    तैयार आटे के 4 भाग करें
    प्रत्येक भाग की रोटी बेलकर 2 भाग में काटें, किनारों पर पानी लगाकर कोन का आकार दें

  3. 3

    1 चम्मच तैयार मसाला भर कर किनारों पर पानी लगाकर इस तरह सील करें
    इस प्रकार सारे समोसे तैयार कर लें

  4. 4

    गरम तेल में सुनहरा और करारा होने तक तलें, टोमेटो सॉस या चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करें

  5. 5

    चटपटा समोसे छोले खाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sushma
sushma @cook_20339624
पर
Lukhnow
i passionate for cooking
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes