पिंडी छोले कुलचे कैनापे(Chole Kulche Canapé)

Sanuber Ashrafi
Sanuber Ashrafi @tasty_treatbysanu
Jamshedpur

#rasoi
#am
पिंडी छोले और कुलचे तो हम सबको पसंद होते हैं और ये उत्तर भारत का एक प्रमुख स्ट्रीट फूड है।
पर आज मैंने ये थोड़ा अलग तरह से बनाये हैं। मिनी कुलचे और छोले कैनापे बाइट्स जो आप स्नैक्स की तह भी कहा सकता हैं। मैंने कुलचे भी आलू या पनीर की स्टफिंग से नहीं बल्कि उबले छोले और चीज़ से बनाई है।

पिंडी छोले कुलचे कैनापे(Chole Kulche Canapé)

#rasoi
#am
पिंडी छोले और कुलचे तो हम सबको पसंद होते हैं और ये उत्तर भारत का एक प्रमुख स्ट्रीट फूड है।
पर आज मैंने ये थोड़ा अलग तरह से बनाये हैं। मिनी कुलचे और छोले कैनापे बाइट्स जो आप स्नैक्स की तह भी कहा सकता हैं। मैंने कुलचे भी आलू या पनीर की स्टफिंग से नहीं बल्कि उबले छोले और चीज़ से बनाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. कुलचे के लिए
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1 बड़ा चम्मचदही
  5. 1 चम्मचतेल
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. आवश्यकता नुसार पानी
  8. 1/4 कपउबले हुए चने
  9. 1 बड़ा चम्मचकद्दूकस किया चीज़
  10. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. पिंडी छोले के लिए
  12. 1 कपकाबुली चना
  13. 1टमाटर
  14. 2बड़ी प्याज़(कटी हुई)
  15. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  16. 1 बड़ा चम्मचचना मसाला
  17. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. नमक स्वादानुसार
  19. 1तेजपत्ता
  20. 1 बड़ा चम्मचबारीक़ कटी धनिया पत्ती
  21. सजावट के लिए
  22. बारीक़ कटा अदरक
  23. प्याज़ के गोल टुकड़े
  24. बारीक़ कटी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चने को रातभर भिगो कर छान लें।

  2. 2

    फिर पानी और नमक डालकर उबाल लें।

  3. 3

    एक बड़ी कड़ाही में तेल और 1 तेज पत्ता को गर्म करें।

  4. 4

    प्याज डालकर सुनहरा भूरा होने तक अच्छी तरह से तलें।

  5. 5

    अदरक लहसुन पेस्ट डालकर मिलाएं।

  6. 6

    लाल मिर्च पाउडर और चना मसाला डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

  7. 7

    अब कटी हुई टमाटर डालकर मुलायम होने तक पकायें।

  8. 8

    अब नमक और उबले हुए चने डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

  9. 9

    अब थोड़ा पानी डालकर 10 मिनट के लिए पकायें।

  10. 10

    धनिया पत्ती डालकर आंच बंद कर दें।

  11. 11

    एक प्याले में मैदा, बेकिंग पाउडर,तेल और नमक निकालें।

  12. 12

    अब उसमें दही मिलाएं और पानी डालकर नर्म आटा गूंथ लें और आधा घंटा रख दें।

  13. 13

    उबले हुए चने को पीस कर उसमें लाल मिर्च पाउडर और चीज़ मिलाएं।

  14. 14

    अब आटे के 4 बराबर टुकड़े कर गोले बना लें।

  15. 15

    अब इन गोलों को कटोरी की तरह बना कर थोड़ा भरावन का मिश्रण डालें और अच्छी तरह गोल कर दें।

  16. 16

    इन गोलों को थोड़ा कटी हुई धनिया पत्ती छिड़क कर बेल लें और एक स्नैक तवे पर पकायें।

  17. 17

    मक्खन लगा कर दोनों तरफ से अच्छी तरह पकायें।

  18. 18

    मिनी कुलचे तैयार हैं, उनपर छोले रखकर अदरक और प्याज़ से सजाएं और परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanuber Ashrafi
Sanuber Ashrafi @tasty_treatbysanu
पर
Jamshedpur
I'm a big foodie and proud to be a home chef
और पढ़ें

Similar Recipes