चिली पनीर (Chilli Paneer recipe in Hindi)

Sajida Khan
Sajida Khan @kitchencooking
Navi Mumbai
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 1/4 कपकार्न फ्लोर
  3. 1शिमला मिर्च छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  4. 1/4 कपहरे प्याज का पत्ता बारीक कटा हुआ
  5. 1प्याज छोटे छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  6. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  7. 4-5कली लहसुन बारीक कटा हुआ
  8. 2 चम्मचसोया सॉस
  9. 2 बड़ा चम्मच चिली सॉस
  10. 1 चम्मचटोमैटो सॉस
  11. 1 चम्मचफूड विनेगर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें

  2. 2

    एक बर्तन में पनीर के टुकड़े डालें थोड़ा सा कोरनफलोर डालें विनेगर डालकर डाले

  3. 3

    और उसको अच्छे से मिलाएं और २० मिनट के लिए एक तरफ रखें

  4. 4

    फिर एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें फिर पनीर के टुकड़ों को डालकर तल लें जब हल्का सुनहरा हो जाएं तो किसी बर्तन में निकाल लें

  5. 5

    एक कटोरी लें उसमें थोड़ा सा कॉर्न फ्लोर डाले सोया सॉस चिली सॉस टोमैटो सॉस और १/२ कप पानी डालकर अच्छे से मिला कर घोल जैसा बना लें

  6. 6

    एक पैन में थोड़ा सा तेल डालकर गरम करें फिर उसमें कटे हुए लहसुन के टुकड़े डालकर कुछ देर चलाएं

  7. 7

    फिर उसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालकर कुछ देर चलाएं

  8. 8

    फिर उसमें शिमला मिर्च प्याज के टुकड़े और थोड़ा हरे पत्ते का प्याज डालकर कुछ देर चलाएं

  9. 9

    फिर उसमें कॉर्न फ्लोर का घोल डालें नमक डालकर अच्छे से मिलाएं कुछ देर उसको चलाएं

  10. 10

    फिर तले हुए पनीर डालकर कुछ देर चलाएं

  11. 11

    फिर गैस बंद करे किसी बर्तन में निकाल लें उपर से हरे पत्ते का प्याज डालकर रोटी या चावल के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sajida Khan
Sajida Khan @kitchencooking
पर
Navi Mumbai
kitchen cooking
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes