गार्लिक बटर नाॅन (बिना तंदूर) (Garlic butter nan (Bina tandoor) recipe in Hindi)

Nisha Khatri
Nisha Khatri @cook_20570569
INDIA
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा -
  2. 1/2 कपदही -
  3. 1/2 कपदूध -
  4. स्वादानुसार नमक
  5. 11/2 टी स्पूनशक्कर -
  6. 1/2 टी स्पूनबेकिंग पाउडर -
  7. 1/4 टी स्पूनबेकिंग सोडा -
  8. 3 टी स्पूनघी -
  9. 10-12कलियां लहसुन - (कसा हुआ)
  10. 1 टी स्पूनकलौंजी -
  11. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में मैदा, नमक, शक्कर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, एक टी स्पून घी, थोड़ा सा कसा हुआ लहसुन और दही मिलाकर अच्छे तरह मिक्स करें और दूध डालकर नरम आटा लगाएं। और १ से २ घंटे के लिए ढककर रख दें।

  2. 2

    २ घंटे बाद आटे पर थोड़ा घी लगाकर उसे हाथों से मसलकर चिकना कर लोईयां बनाएं।

  3. 3

    अब इसे लम्बा बेल कर ऊपर घी लगाकर उस पर थोड़ी कलौंजी, कसा हुआ लहसुन और हरा धनिया डालकर थोड़ा फिर से बेलें।

  4. 4

    इसकी दूसरी तरफ पानी लगाकर पानी वाले भाग को गर्म तवे पर रखें।

  5. 5

    जब रोटी हल्की सी फुलने लगे तब तवे को उल्टा करके दूसरी तरफ से रोटी को गैस पर सेके। फिर बटर लगाकर सर्व ‌करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Khatri
Nisha Khatri @cook_20570569
पर
INDIA

Similar Recipes