चिली पोटैटो (chilli Potato recipe in hindi)

mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
Ahmedabad

#Home#snacktime

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2आलू
  2. 4 चम्मचचावल का आटा
  3. 3 चम्मचकार्न फ्लोर
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 2 चम्मचरेड चिली सॉस
  6. 4 चम्मचटोमैटो कैचप
  7. 3 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  8. जरुरतअनुसारतेल तलने के लिए
  9. 1/2 चम्मच जीरा
  10. 1लम्बाई मे कटा हुआ प्याज
  11. 1शिमला मिर्च लम्बाई मे कटी हुई
  12. 3 चम्मचविनेगर
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    आलू, लम्बाई मे काट लें।सभी सामग्री को एक जगह रखें।3 चम्मच चावल का आटा, 2चम्मच कार्न फ्लोर, डाले और मिला लें।

  2. 2

    आधा कप पानी डालकर मिला लें।कडाही मे तेल गरम करें।एक बार75% पकाकर निकाले ले।

  3. 3

    दूसरी बार एक साथ सारे फ्राई आलू को डाले और सुनहरा होने के बाद प्लेट में निकाले।

  4. 4

    कडाही मे तेल डाले और गरम करें।जीरा डालें।प्याज और शिमला मिर्च डालकर75%पकायें। एक चम्मच कार्न फ्लोर और एक चम्मच चावल का आटा आधा कप पानी में घोले।और डाले।सभी मसाले, सॉस और विनेगर डालकर मिला लें। 2मिनट पकायें।फ्राइड आलू डाले मिला लें।

  5. 5

    प्लेट में निकाले और गरमागरम परोसें।चिली पोटैटो बनकर तैयार हो गए। ज्यादा लाल करने के लिए आप कलर या कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर मिला लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
पर
Ahmedabad

कमैंट्स

Similar Recipes