झटपट बिस्कुट रोल (Jhatpat biscuit roll recipe in hindi)

Suman Chhabra
Suman Chhabra @cook_17636311
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरी टूटे हूऐ बिस्कुट
  2. 5 चम्मचचीनी
  3. 1 चम्मचकोको पाउडर
  4. 2 चम्मचमखन
  5. 4 चम्मच सूखा नारियल कदूकस किया हुआ
  6. 6 चम्मच दूध
  7. आवश्यकता अनुसारगार्निश के लिए मुखवास ऑप्शनल है

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    नारियल और 2चमच्च चीनी पीस ले इसमे 1चमच्च दूध और 1/2 चमच्च मखन मिलाये अच्छे से

  2. 2

    बिस्कुट को पीस कर छान ले और 3चमच्च चीनी भी पीस ले कोको पाउडर मिलाये अब इनको मिक्स करें इसमे 1-1/2 चमच्च मखन डाल कर मिक्स करें और थोड़ा थोड़ा कर के दूध मिलाये और आटा गुँथे

  3. 3

    अब इस आटे को फॉयल पेपर के ऊपर रख कर बेल ले अब इस पर नारियल कर मिक्सचर फैलाये और अच्छे से आराम आराम से फोल्ड करते हूऐ रोल करें

  4. 4

    अब इस रोल को फॉयल पेपर मे अच्छे से पैक कर के फ्रिज मे रखें 1 घंटे के लिए और कट करें

  5. 5

    अब मुखवास को ऊपर से डाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Chhabra
Suman Chhabra @cook_17636311
पर

कमैंट्स

Similar Recipes