मसाला चना चाट (Masala Chana chaat recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
Pooja Bangrwa
Pooja Bangrwa @cook_221096
Gudha Gorji
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीचने
  2. 1 चुटकीहींग
  3. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  4. 1 छोटी चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  5. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  6. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चुटकीमीठा सोडा
  8. 1 छोटी चम्मचबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  9. 2बारीक कटी हुई प्याज
  10. 1बारीक कटा हुआ एक टमाटर
  11. 1 कटोरीदही
  12. जरुरत अनुसारतेल
  13. स्वादानुसारनमक
  14. जरुरत अनुसारआलू

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चने की चटपटी चाट बनाने के लिए सबसे पहले आप चने को 7 से 8 घंटे के लिए भिगो लें। ध्यान रखें जितने चने हो उस से 2 गुना पानी होना चाहिए। 

  2. 2

    चना जब अच्छे से फूल जाए तो उसे पानी से बाहर निकाल कर एक प्रेशर कुकर में लें फिर उसमें तीन कटोरी पानी, एक छोटी चम्मच नमक और चुटकी भर मीठा सोडा डाल कर मीडियम गैस पर रख दें। 

  3. 3

    बाद कुकर की दो सिटी आने के बाद गैस धीमी कर दें और 20 मिनट तक पकने दें, इसके बाद गैस बंद कर दें। ठंडा होने पर पानी को चना से अलग कर लें। एक कढ़ाही को मीडियम गैस पर रखें और गर्म होने पर उसमें तेल डाल लें।

  4. 4

    कढाई में आलू डालें और ढक कर पकाएं ताकि आलू अच्छे से पक जाए। जब आलू पक जाए कढ़ाई में जीरा, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, अमचूर और हिंग डाल कर मिला लें। 

  5. 5

    10 मिनट बाद गैस बंद कर दें। अब आपकी चने की चाट तैयार है, इसे एक कटोरी में निकल लें। गार्निश करने के लिए सबसे पहले चाट पर दहीडाल लें फिर प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ती से गार्निश कर लें और आप चाहें तो काले चने की चाट में मीठी चटनी भी डाल सकती हैं। 

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Pooja Bangrwa
Pooja Bangrwa @cook_221096
पर
Gudha Gorji

Similar Recipes