स्टीम फ्राइड गेहूं चना मसाला घुघरी (steam fried gehu chana masala ghughri recipe in Hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#stf

फ्राइड काला चना गेहूं मसाला घूघरी यह एक मॉर्निंग या इवनिंग स्नैक्स हैल्थी डिश में से एक है
फ्राइड काला चना गेहूं मसाला घूघरी खाने में बहुत टेस्टी और यम्मी लगता है. यह खाने में जितना टेस्टी है उतना ही सेहत के लिए हेल्थी भी होता है.
काला चना आयरन से भरपूर होता है. ...काला चना डायबिटीज के रोगियों के लिए काफी फायदेमंद है. ...
इसमें फाइबर होता है इसलिए यह पचने में भी आसान होता है. ...
काले चने में एंटीऑक्सिडेंट होता है जो दिल की सेहत के लिए बहुत जरूरी है.
अगर त्वचा से संबंधित कोई दिक्कत है तो वो दूर होती है.

स्टीम फ्राइड गेहूं चना मसाला घुघरी (steam fried gehu chana masala ghughri recipe in Hindi)

#stf

फ्राइड काला चना गेहूं मसाला घूघरी यह एक मॉर्निंग या इवनिंग स्नैक्स हैल्थी डिश में से एक है
फ्राइड काला चना गेहूं मसाला घूघरी खाने में बहुत टेस्टी और यम्मी लगता है. यह खाने में जितना टेस्टी है उतना ही सेहत के लिए हेल्थी भी होता है.
काला चना आयरन से भरपूर होता है. ...काला चना डायबिटीज के रोगियों के लिए काफी फायदेमंद है. ...
इसमें फाइबर होता है इसलिए यह पचने में भी आसान होता है. ...
काले चने में एंटीऑक्सिडेंट होता है जो दिल की सेहत के लिए बहुत जरूरी है.
अगर त्वचा से संबंधित कोई दिक्कत है तो वो दूर होती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपकाले चने
  2. 1/2 कपगेहूं
  3. 2प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  6. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 1 चुटकी हींग
  9. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  12. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर या चाट मसाला
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/2 कपकटी हुई हरी धनिया
  15. 1 नींबू

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले काले चने और गेहूं को धोकर रात भर भिगोकर रख दें.

  2. 2

    सुबह होते ही चने और गेहूं का पानी निथार ले. इस पानी को ना फेंके, इसे पिया भी जा सकता है. यह पानी सेहत के लिए हेल्थी होता है. अब गेहूं और चने को चार से पांच सिटी लगाकर उबाल लें.

  3. 3

    अब एक पैन में तेल गर्म करें, जीरा और हींग तड़काए, बारीक कटी हुई प्याज़ और हरी मिर्च डालकर भूनें, साथ ही लहसुन अदरक का पेस्ट भी डालें.प्याज़ हल्का गोल्डन ब्राउन हो जाने पर बारीक कटे हुए टमाटर डालकर चलाये.

  4. 4

    अब सारे मसाले हल्दी,लाल मिर्च पाउडर व स्वादानुसार नमक ऐड करें. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें. अब उबले हुए चने और गेहूं को डालकर मिक्स करते हुए फ्राई करें. साथ ही भुना हुआ जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर या चाट मसाला ऐड कर दें.

  5. 5

    स्लो फ्लैम पर एक से 2 मिनट चने और गेहूं को अच्छे सभी मसलों के साथ अच्छे से मिक्स करते हुए फ्राई करें. अब गैस को बंद कर दे, और बारीक़ कटी हुई हरी धनिया डालकर मिक्स करें.

  6. 6

    आपके फ्राइड काले चने गेहूं मसाला घूघरी बनकर तैयार है

  7. 7

    अब एक लेट में चना गेहूं मसाला डालकर कर नींबू निचोड़े और गरमा गरम खाने के लिए सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesSteam-Fried Wheat and Black Chickpea Masala Ghughri