दम आलू (Dum Aloo recipe in hindi)

Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339

#home#mealtime#week3#post2

दम आलू (Dum Aloo recipe in hindi)

#home#mealtime#week3#post2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

6-7 सर्विंग
  1. 500 ग्रामछोटे आलू
  2. 1/2 टीस्पूनहल्दी
  3. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 टीस्पूननमक
  5. 4बड़े टमाटर
  6. 1/4 कपरोस्टेड सिंगदाना
  7. 2 इंचअदरक के टुकड़े
  8. 1हरा मिर्च
  9. 1 टीस्पूनजीरा
  10. 5 टेबलस्पूनतेल
  11. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  12. 1बड़ी इलायची
  13. 3लवंग
  14. 7काली मिर्च
  15. 1/4-1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  17. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  18. 1 पिंच हींग
  19. 1 टेबलस्पूनकस्तूरी मेथी
  20. 1 कपपानी
  21. स्वाद अनुसारनमक
  22. थोड़ा कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को अच्छे से धोकर कुकर में डालकर, थोड़ा पानी और नमक डालकर एक सिटी तक उबालें. कुकर ठंडा होने पर आलू का छिलका निकालें.

  2. 2

    फिर फोर्क से सभी आलूओं में छेद करें. फिर आलू में हल्दी, लाल मिर्च का पाउडर और नमक डालकर मिक्स करें.

  3. 3

    एक कढ़ाई में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करें. मसाले वाले आलूओ को उसमें डालें और लगातार चमचे से हिला कर फ्राई करें. जब आलू गोल्डन हो जाए तब उसे बाहर निकाले.

  4. 4

    अब बाकी सभी सामग्रियां तैयार रखें. टमाटर, अदरक, हरी मिर्च और रोस्टेड चने को मिक्सर में अच्छे से पीस ले.

  5. 5

    टमाटर के पेस्ट के साथ सभी मसाले तैयार रखें. एक कढ़ाई में तेल गर्म करें. उसमें जीरा डालें. जब जीरा कर कराने लगे तब उसमें दालचीनी, काला मरी, बड़ी इलायची के बीज और लवंग डाले.

  6. 6

    जब यह मसाले फड़फड़ाने लगे तब उसमें हल्दी और कस्तूरी मेथी डालें. अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें टमाटर का पेस्ट डालें. फिर लाल मिर्च का पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें.

  7. 7

    इस मसाले को लगातार भूने जब तक इसमें से तेल ना आ जाए. फिर एक कप पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें

  8. 8

    अब इसमें फ्राइड आलू डालें और मिक्स करें. दक्कन रखकर 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं. बाद में ऊपर से हरा धनिया डालें.

  9. 9

    आपका दम आलू तैयार है. इसे एक सर्विंग बॉल में रखकर चावल, पुरि या रोटी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
पर

कमैंट्स

Similar Recipes