कश्मिरी दम आलू (Kashmiri dum aloo recipe in Hindi)

Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 20छोटे आलू, आधे उबले हुए
  2. 1प्याज,
  3. 2टमाटर
  4. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  5. 1बड़ी चम्मच सौंफ
  6. 1दालचीनी का टुकड़ा
  7. 3लौंग
  8. 1बड़ी इलायची
  9. 1इलायची
  10. 4काली मिर्च,
  11. 1 चुटकीहींग,
  12. 1 चम्मचजीरा,
  13. स्वादानुसार नमक
  14. 3/4 कपतेल,
  15. 1-1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को छील लें। फिर इनमें कांटे वाले चम्मच से या टूथपिक गड़ाकर छेद कर लें।

  2. 2

    कड़ाही में 3/4 कप तेल डालकर गैस पर गर्म करें। फिर इसमें आलू डालकर मध्यम आंच पर फ्राई करें।
    जब आलू हल्के सुनहरे हो जाएं तो इन्हें प्लेट पर निकाल लें।

  3. 3

    इसके बाद दुसरे कड़ाही में तेल धीमी आंच पर गर्म होने के लिए रखें।अब तेल में जीरा, हींग, दालचीनी, लौंग, काली मिर्च, इलायची और बड़ी इलायची डालकर फ्राई करें।

  4. 4

    अब इसमें प्याज, टमाटर डालकर भूनेंगे और ठंडा होने दे, फिर इसे पिसकर पेस्ट बनायेंगे।

  5. 5

    अब मसाला को हल्का ब्राउन होने तक भुनेंगे, मसाला तेल छोड़ने लगेगा।तब इसमें नमक, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर डालें.

  6. 6

    अब इसमें मलाई डालें और धीमी आंच पे पकाये. अब इसमें आलू डालें और 15-20 मिंट तक धीमी आंच पे पकने देंगे ।

  7. 7

    सजावट के लिए इसपर बारीक कटा हुआ हरा धनिआ डालें।दम आलू तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
पर

कमैंट्स

Similar Recipes