सूखे मसाला टिंडे (sukhe Masala tinde recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#home
#mealtime
बिना प्याज़ से बने सूखे मसाला टिंडे

सूखे मसाला टिंडे (sukhe Masala tinde recipe in hindi)

#home
#mealtime
बिना प्याज़ से बने सूखे मसाला टिंडे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामटिंडे
  2. 2प्याज़
  3. 2टमाटर
  4. 10कली लहसन
  5. 2 चम्मचधनिया पत्ती कटी हुई
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 स्पूनलाल मिर्च
  8. 1 स्पूनहल्दी
  9. 2 स्पूनधनिया पाउडर
  10. 1 स्पूनदालचीनी पाउडर
  11. 2 स्पूनसोफ पाउडर
  12. 1 स्पूनगरम मसाला
  13. आवशयकतानुसार तेल
  14. आवशयकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टिंडो को वाश करके छिलका उतार कर पानी में डालते जाए सूखा मसाला टिंडो में भरने के लिए नमक, लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर, गरम मसाला, सोफ पाउडर, दालचीनी पाउडर इन सबको मिक्स करके टिंडों को बीच से कट करके मसाला भर कर रखते जाए एक कड़ाही में तेल गरम करें टिंडों को तेल में फ्राई करे

  2. 2

    टिंडों को अच्छे से फ्राई करे टमाटर और हरी मिर्ची का पेस्ट बना ले जब टिंडे फ्राई हो जाए तो टमाटर का पेस्ट टिंडों पर डाल दे थोड़ा पानी मिला कर पकने के लिए रख दें

  3. 3

    जब टिंडे गल जाए तो गैस बन्द कर दे एक बर्तन में टिंडों को निकाल ले हरा धनिए से सजाकर सर्व करें अब मसाला टिंडे तैयार है दाल चावल और सब्जी के साथ इसे सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes