सेन्डविच चीज़ी पिज़्ज़ा बिस्कुट बाइट (Sandwich Cheesy Pizza Biscuit Bite Recipe in Hindi)

Yamuna H Javani
Yamuna H Javani @yamuna_h_javani

#family
#kids
बच्चों को बिस्कुट बहुत पसंद होते है।और पिज़्जा भी बहुत पसंद करते है। तो आज मेंने बच्चों के लिए पिज़्जा फ्लेवर वाले बिस्कुट लेकर सेन्डविच चीज़ी पिज़्जा बिस्कुट बाइट बनाया है ।जो खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है।और झटपट बन भी जाते है ।इसमे मेने वेजिटेबल ओर चीज़ का उपयोग किया है।जो बच्चों के लिए हेलधी भी है।

सेन्डविच चीज़ी पिज़्ज़ा बिस्कुट बाइट (Sandwich Cheesy Pizza Biscuit Bite Recipe in Hindi)

#family
#kids
बच्चों को बिस्कुट बहुत पसंद होते है।और पिज़्जा भी बहुत पसंद करते है। तो आज मेंने बच्चों के लिए पिज़्जा फ्लेवर वाले बिस्कुट लेकर सेन्डविच चीज़ी पिज़्जा बिस्कुट बाइट बनाया है ।जो खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है।और झटपट बन भी जाते है ।इसमे मेने वेजिटेबल ओर चीज़ का उपयोग किया है।जो बच्चों के लिए हेलधी भी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1पैकेट मोनेको पिज़्ज़ा बिस्कुट
  2. 4 चम्मच शेजवान सॉस
  3. 3 चम्मच टोमेटो सॉस
  4. स्टफ़िंग के लिए
  5. 2-3बॉईल आलू
  6. 3 चम्मच बारीक कटी पत्ता गोबी
  7. 1बारीक कटी प्याज
  8. स्वाद अनुसार नमक
  9. 1/2 चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
  10. 1/2 चम्मच टोमेटो सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सारी सामग्री तैयार कर ले ।

  2. 2

    अब एक प्लेट में बॉईल आलू ले कर उसे मेश कर ले।

  3. 3

    फिर उसमें पत्ता गोबी, प्याज़, नमक,चिल्ली फ्लेक्स ओर सॉस डाल के उसे अच्छे से मिक्स कर के स्टफिंग तैयार कर ले।

  4. 4

    अब मोनेको पिज़्ज़ा बिस्कुट ले।

  5. 5

    अब एक बिस्कुट ले कर उसके ऊपर शेजवान सॉस लगाए।फिर उस पर स्टफिंग वाला मिश्रण लगा के टोमेटो सॉस लगाए फिर उस पर दूसरा बिस्कुट रख कर दे।

  6. 6

    अब राउन्ड में जहाँ पे स्टफिंग का मिश्रण दिखता है वहा पर कद्दूकस किया हुवा चीज़ लगाकर सारे बाइट तैयार कर ले।

  7. 7

    इस तरह सारे बाइट तैयार कर के उस पर टोमेटो सॉस का टॉपिंग कर के सर्व करें।

  8. 8

    तो तैयार है हमारे सेन्विच चीज़ी पिज़्ज़ा बिस्कुट बाइट....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Yamuna H Javani
Yamuna H Javani @yamuna_h_javani
पर

कमैंट्स

Similar Recipes