इंस्टेंट चीज़ पिज़्ज़ा (instant cheese pizza recipe in Hindi)

Swati Garg
Swati Garg @cook_27116751
Vadodara

#GA4 #week17
पिज़्ज़ा के लिए रेडीमेड बेस मार्किट मे आसानी सें मिल जाता है। पिज़्जा बेस हो तों पिज़्जा बनाना बहुत ही आसान हो जाता है, इंस्टेंट पिज़्जा बन जाता है सिर्फ टॉपिंग लगाओ, और माइक्रोववे ओवन बेक करो, झटपट तैयार करते है चीज़ पिज़्जा।

इंस्टेंट चीज़ पिज़्ज़ा (instant cheese pizza recipe in Hindi)

#GA4 #week17
पिज़्ज़ा के लिए रेडीमेड बेस मार्किट मे आसानी सें मिल जाता है। पिज़्जा बेस हो तों पिज़्जा बनाना बहुत ही आसान हो जाता है, इंस्टेंट पिज़्जा बन जाता है सिर्फ टॉपिंग लगाओ, और माइक्रोववे ओवन बेक करो, झटपट तैयार करते है चीज़ पिज़्जा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 4रेडीमेड पिज़्ज़ा बेस
  2. 1टमाटर
  3. 1प्याज
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1/2 कपफ्रॉजन कॉर्न
  6. 2 बड़े चम्मचपिज़्जा सॉस
  7. 1 कपकदूकस किया मोज़रेला चीज़
  8. 1/4 चम्मचआरेगेनो
  9. 1/4 चम्मच चिल्ली फ्लैक्स
  10. 1चम्मच बटर

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी वेजटेबल्स को धोकर अच्छे सें काट लेंगे। शिमला मिर्च को चौकोर मे कट कर लेंगे। टमाटर और प्याज़ को लम्बे टुकड़ो मे कट कर लेंगे। तब तक माइक्रोववे को कन्वक्शन मोड मे 10 मिनट. के लिए प्रीहीट के लिए लगा देंगे।

  2. 2

    फ्रॉजन कॉर्न को उबले कर लेंगे।

  3. 3

    चीज़ को कदूकस कर लेंगे।

  4. 4

    अब इन सब सामान को 4 हिस्से मे कर देंगे

  5. 5

    अब पिज़्जा का बेस लेंगे। बेस पर बटर लगा देंगे।

  6. 6

    फिर उसमे पिज़्जा सॉस को लगा देंगे।

  7. 7

    सॉस लगाने के बाद सारी वेजटेबल्स और कॉर्न को अरेंज कर देंगे। और फिर उसके ऊपर कदूकस किया हुआ मोज़रेला चीज़ अच्छे सें फैला देंगे।

  8. 8

    अब पिज़्जा को पहले सें गरम ओवन मे 20 मिनट के लिए बेक करें।

  9. 9

    लीजिये तैयार है चीज़ पिज़्जा, इसमें ऑरेंगनो, चिल्ली फ्लैक्स डाले और गरम गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Garg
Swati Garg @cook_27116751
पर
Vadodara

Similar Recipes