मसाला मैगी विथ वेजिस (Masala maggi with veggies recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#family #kids मैगी सभी बच्चों को बहुत पसंद होती हैं .कप मैगी को मैंने सब्जियों के साथ पैन में पकाया हैं.यह झटपट आसानी से बन जाती हैं और स्वाद में भी लाज़वाब होती हैं .

मसाला मैगी विथ वेजिस (Masala maggi with veggies recipe in Hindi)

#family #kids मैगी सभी बच्चों को बहुत पसंद होती हैं .कप मैगी को मैंने सब्जियों के साथ पैन में पकाया हैं.यह झटपट आसानी से बन जाती हैं और स्वाद में भी लाज़वाब होती हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 7 मिनट
1 सर्विग्स
  1. 1 कपमैगी मसाले सहित
  2. 3 बड़े चम्मचहरी मटर
  3. 2 चम्मचगाजर (कटा हुआ)
  4. 2 चम्मचशिमला मिर्च (कटा हुआ)
  5. 2 चम्मचटमाटर (कटा हुआ)
  6. 2 चम्मचप्याज (कटा हुआ)
  7. 1-1/2 कप पानी (ज्यादा भी ले सकते हैं)
  8. 1 चम्मचतेल
  9. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

लगभग 7 मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों को मनपसंद आकार में काट लीजिए.मैगी को उसके मसालें सहित निकाल लीजिए.

  2. 2

    पैन में 1 चम्मच तेल डाकर गर्म कीजिए और प्याज को 30 सेंकेड तक भून कर हरी मटर डालें और सब्जियों के हिसाब से ही नमक डालें क्योंकि मैगी के मसालें में नूडल्स के लिए पर्याप्त नमक होता हैं.अब गाजर भी डालकर पकाएं.सबसे अन्त में शिमला मिर्च डालें और पकाएं.सब्जियों को कचकचा ही पकाना हैं.

  3. 3

    अब मैगी को मसाले सहित डालें साथ ही 1,1/2 कप (डेढ़) पानी डालें.अगर गीला पसंद हो तो ज्यादा पानी लीजिए.लगभग 2 मिनट पकाएं.कवर कर पकाने पर अच्छा रहता हैं.पक जाने पर गैस अॉफ कर दीजिए.

  4. 4

    टेस्टी मसाला मैगी विथ वैजिस तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes