एगलेस चोको वॉलनट ब्राउनी (Eggless choco walnut brownie recipe in hindi)

Meena Jayswal
Meena Jayswal @cook_21470148

एगलेस चोको वॉलनट ब्राउनी (Eggless choco walnut brownie recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपमैदा
  2. 100 ग्रामडार्क चॉकलेट
  3. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 5-6 चम्मचऑलिव ऑयल
  6. 5-6 चम्मचपिसी हुई चीनी
  7. 1 कपदूध
  8. 3-4 चम्मच कोको पाउडर
  9. 1 चम्मचबटर
  10. 5-6 चम्मचवॉलनट
  11. चॉकलेट ट्रफल बनाने की सामग्री
  12. 100 ग्रामडार्क चॉकलेट
  13. 200 ग्रामफ्रेश क्रीम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चॉकलेट ट्रफल - सबसे पहले डाक चॉकलेट मेल्ट करें फ्रेश क्रीम को एक पैन में गर्म करें और गर्म होते ही मेल्टेड चॉकलेट डालें और 1 मिनट तक अच्छे से मिलाएं ट्रफल तैयार है

  2. 2

    एगलेस चोको वॉलनट ब्राउनी- सबसे पहले सभी ड्राई सामग्री को दो से तीन बार छाने आधे डार्क चॉकलेट को मेल्ट कर ले फिर गैस पर तपेले या कुकर में रेती या टाइल्स के पत्थर को रखकर गर्म कर ले फिर सबसे पहले ऑलिव ऑयलऔर पिसी हुई चीनी को अच्छे से मिलाएं ड्राई सामग्री के मिक्सचर को उसमें डालें और फिर उसमें मैंल्ट हुई डार्क चॉकलेट डालें अब मिक्सचर में थोड़ा थोड़ा दूध डालकर बैटर बनाए उसमे वॉलनट के आधे टुकड़े डाल दे अब बचे हुए डार्क चॉकलेट के छोटे-छोटे टुकड़े कर ले अब मोल्ड को बटर से ग्रीस कर ले और उसमें थोड़ा

  3. 3

    थोड़ा मैदा छिड़ककर उसे उल्टा करके थोड़ा साफ कर ले अब बनाए हुए आधे बेटर को मोल्ड में डालें और थोड़े वॉलनट के टुकड़े और डार्क चॉकलेट के टुकड़े डालें और फिर सारे बैटर को मोल्ड में डाले और बचे हुए डार्क चॉकलेट के टुकड़े ऊपर डाल दें और अच्छे से टेप - टेप करके तपेले में रख दे मीडियम आच पर 15-20 मिनट के बाद टूथपिक की मदद से चेक करें अगर ब्राउनी हो गई हो तो टूथपिक साफ निकल जाएगी और अगर नहीं हुई होगी तो उसमें बैटर लगा हुआ होगा अगर नहीं हुई हो तो 10 मिनट तक और उसे पकने दें

  4. 4

    फिर ब्राउनी सर्व करने के लिए तैयार हो जाएगी अब उसे ट्रफल से गार्निश करके सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meena Jayswal
Meena Jayswal @cook_21470148
पर

Similar Recipes