मालपूए (Malpue recipe in Hindi)

Kiran Vyas
Kiran Vyas @cook_13474163
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनिट
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपदूध
  3. 1 कपचीनी
  4. 1/2 कपपानी
  5. 5इलायची
  6. 200ग्रा घी
  7. कुछपिस्ते के टुकड़े सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

२० मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले मेदे में दूध डाल कर अच्छे से पतला घोल तैयार कर लें। (गाठे ना रहने पाएअगर गाडा हो जाए तो थोड़ा पानी डालकर पतला कर सकते है।)और २० से २५ मिनिट के लिए ढक कर रखें।

  2. 2

    अब एक कड़ाही में घी गरम करें उसमें एक कलछी घोल को डाल दे।एक तरफ से सिक जाए तब पल ट लेदुसरी तरफ से सिक जाए तब कड़ाई से बाहर निकाल ले।

  3. 3

    अब पतली चाशनी तेयार कर ले और इलायची पाउडर डाल दे। चासनी गाड़ी ना हो उसके लिए एक या दो बूंद नीबू की दाल दे जिससे चाशनी गाड़ी नहीं होगी।

  4. 4

    अब बने हुए पुए चाशनी में डाल ते जाए ध्यान रखें कि चाशनी हल्की गरम होनी चाहिए।

  5. 5

    लीजिए तैयार है गरमा गरम मालपूए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kiran Vyas
Kiran Vyas @cook_13474163
पर

कमैंट्स

Similar Recipes