स्पंज रसगुल्ला (Sponge rasgulla recipe in Hindi)

Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
Lucknow

#family
#lock
मेरे घर में सभी को मीठा खाना बहुत पसंद है।इस लॉकडाउन में जब दुकानें बन्द हो गईं तब मैंने घर में ही रसुगल्ले बनाने की सोची🤔 यकीन मानिए,पहली कोशिश लाज़वाब थी।ऐसा मेरा नहीं ,मेरे परिवार के सदस्यों का मानना था। मैं भी खुश और घर के सभी सदस्य भी।आप भी एक बार अवश्य कोशिश करें।😋

स्पंज रसगुल्ला (Sponge rasgulla recipe in Hindi)

#family
#lock
मेरे घर में सभी को मीठा खाना बहुत पसंद है।इस लॉकडाउन में जब दुकानें बन्द हो गईं तब मैंने घर में ही रसुगल्ले बनाने की सोची🤔 यकीन मानिए,पहली कोशिश लाज़वाब थी।ऐसा मेरा नहीं ,मेरे परिवार के सदस्यों का मानना था। मैं भी खुश और घर के सभी सदस्य भी।आप भी एक बार अवश्य कोशिश करें।😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 सर्विंग
  1. डेढ़ लीटर फूल क्रीम दूध
  2. 2 कपचीनी
  3. 2 टेबल स्पूनआरारोट
  4. 1नींबू का रस
  5. पिस्ता सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को उबलने के लिए रख दें।जब उबाल आ जाए तब गैस बन्द कर दें।दूध को थोड़ा ठंडा होने दें।

  2. 2

    अब नींबू रस में 3 टेबल स्पून पानी मिला लें।इसे थोड़ा थोड़ा करके दूध में डालें जिससे कि दूध फट जाए।

  3. 3

    अब इसे मलमल के कपड़े में छान कर ठन्डे पानी से धुल लें ताकि नींबू की खटास न रहने पाए।

  4. 4

    अब पानी को अच्छे से निचोड़ कर छेना को अच्छे से मसल लें।अब इसमें आरारोट मिलाकर अच्छे से गूंधे।

  5. 5

    अब इसके छोटे छोटे चिकने बॉल बना लें।सभी बॉल्स तैयार कर लें।मैंने आधे छेना का प्रयोग किया है रसगुल्ले के लिए,बाकी बचे छेने से मैंने दूसरी मिठाई बनाई है।

  6. 6

    अब मोटे बर्तन में चीनी और 2 कप पानी डालकर उबलने दें।जब उबाल आ जाए तब तैयार रसगुल्ले की बॉल्स को चाशनी में डालकर पकने दें ।

  7. 7

    तेज आंच पर रसगुल्ले को पकने दें।अब ढक दें,थोड़ी देर में रसगुल्ले का आकार दोगुना हो जाएगा।ध्यान रहे चाशनी सूखने न पाए।तेज आंच पर पकाएं और आवश्यकता पड़ने पर 1 कप पानी धीरे धीरे करते हुए डाल सकते हैं।

  8. 8

    20 मिनट तक पकने के बाद आंच पर से उतार कर इसे ठंडा होने दें।

  9. 9

    अब कटे हुए पिस्ता से सजा दें।6 से 8 घंटे तक चाशनी में ही रखें फिर ठंडा ठंडा स्पंज रसगुल्ला सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
पर
Lucknow

कमैंट्स (28)

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesSponge Rasgulla