सिंधी कढ़ी (Sindhi kadhi recipe in hindi)

Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
Bhilai chattisgarh
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
५ लोगो के लिए
  1. 1.1/2 कप बेसन
  2. 1/2 कप तेल
  3. 1.1/2 चमच नमक
  4. 1 चमच लाल मिर्च पाऊडर
  5. 1 चमच अमचूर या इमली पल्स
  6. 1/2 चमच हल्दी
  7. 1/2 चमच कसूरी मेथी
  8. 1/2 चमच मेथी के बीज
  9. 1 चमच जीरा और सरसो
  10. थोड़े सेकरी पत्ता
  11. 5भिंडी
  12. 2छोटे बैगन
  13. 2बड़े आलू
  14. 3-4छोटे टमाटर
  15. 4हरी मिर्च
  16. 4 इंच लौकी
  17. 2बरबेटी
  18. 4गवार फली
  19. 1कचालु
  20. 4कुंदरू
  21. 1मुंगे की डंडी

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सब्जियों को काट कर अलग अलग रखे, अब कुकर या बड़े मोटे तले वाले बर्तन मे तेल गर्म करे भिंडी को तल कर निकाल ले, अब तेल मे मेथी दाना, और सरसो डाल दे बेसन को भुने, सिम मे, गुलाबी होने पर जीरा कसुरी मेथी और लाल मिर्च पाऊडर डाले चमच चलाए पानी डाले करीब तीन गिलास।

  2. 2

    टमैटर्, भिंडी, इमली को छोड़कर बाकी सारी सब्जिया डाल दे पकने दे नमक, हल्दी भी डाल दे, अब जब आलू और बाकी सब्जिया गलने लगे तब टमैटर्, भिंडी, इमली मिक्स करे नमक टेस्ट करे और यदि रसा गाड़ी लगे तो थोड़ा पानी और डाल सकते है

  3. 3

    टमैटर् गलने पर नीचे सर्विसिंग बोउल् मे उतरे और जीरे करी पत्ते से तड़का लगाये। कड़ी रेडी। इसे चावल, या पूरी के साथ सर्व करे। थैंक्यू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
पर
Bhilai chattisgarh

Similar Recipes