नो ग्लूटेन उत्तपम पिज्जा (No gluten Uttapam Pizza recipe in hindi)

Rudrakshi Bhargava
Rudrakshi Bhargava @cook_22906178
Bikaner Rajasthan

हैल्थ वाला फास्ट फूड मूंग दाल चीज पिज्जा
#family #lock

नो ग्लूटेन उत्तपम पिज्जा (No gluten Uttapam Pizza recipe in hindi)

हैल्थ वाला फास्ट फूड मूंग दाल चीज पिज्जा
#family #lock

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4 सर्विंग
  1. 1/4 कप मूंग दाल
  2. 1/4 कप चावल
  3. 1छोटी हरी मिर्च
  4. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 1/4 छोटी चम्मचनमक
  6. 1/3 छोटी चम्मचइनो
  7. 2 बड़ी चम्मच पिज्जा सॉस
  8. 75-100 ग्रामपिज्जा सॉस
  9. टॉपिंग के लिए:
  10. 1शिमला मिर्च (बारीक कटी)
  11. आवश्यकता अनुसारपनीर
  12. आवश्यकता अनुसारटमाटर (बारीक कटा)
  13. 1 पिंच ओरेगेनो
  14. 1 पिंच चिल्ली फ्लेक्स
  15. 1 पिंच काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    मूंग दाल और चावल 1 से 2 घंटे के लिए पानी से अच्छे से धो कर पानी में भिगो दें।

  2. 2

    अच्छे से फूलने के बाद इसे मिक्सी में दरदरा पीस ले।

  3. 3

    हरी मिर्च, नमक और अदरक के टुकड़े और 2 बड़ी चम्मच पानी डाल कर फिर से मिक्सी को चलाए ।
    नोट: हमें इसे दरदरा है पीसना है।

  4. 4

    अब इसे कंटेनर में निकाल कर इनों मिलाए।

  5. 5

    2छोटी चम्मच तेल पैन में लगा कर उसे गरम होने दे।

  6. 6

    पैन के गरम होने के बाद इसमें तैयार किया हुआ घोल डाले और इसे बराबर करते हुए फैलाए।

  7. 7

    इसे कलर चेंज (लाइट ब्राउन) होने तक सिकने दे, सिकने के पश्चात इसे संभल कर पल्टे।

  8. 8

    टॉपिंग के लिए :
    मोजेरिला चीज लगाए, शिमला मिर्च, टमाटर (इच्छा अनुसार) लगाए।

  9. 9

    इसे ढक कर लो मीडियम फ्लेम पर चीज पिघलने तक इसे पकाए।

  10. 10

    प्लेट में निकाल कर ओरेगेनो, चिल्ली फ्लेक्स, काली मिर्च लगा कर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rudrakshi Bhargava
Rudrakshi Bhargava @cook_22906178
पर
Bikaner Rajasthan

Similar Recipes