मैंगो बिस्कुट आइसक्रीम

Rudrakshi Bhargava
Rudrakshi Bhargava @cook_22906178
Bikaner Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

12 घंटे
6-8 सर्विंग
  1. 500 मिलीलीटरदूध
  2. 1आम (मीठा)
  3. 5 बड़ी चम्मचशक्कर
  4. 10 पीसेसमैरी बिस्कुट
  5. 1/2मलाई
  6. पिस्ता, टूटी फूटी गार्निश (इच्छा अनुसार)

कुकिंग निर्देश

12 घंटे
  1. 1

    सबसे पहले हम दूध कोगर्म होने के लिए 5-7 मिनट के लिए रख देंगे।

  2. 2

    इधर दूधगर्म होने के साथ साथ हम बिस्कुट को मिक्सी जार में चला कर पीस लेंगे ।

  3. 3

    बिस्कुट के पाउडर का घोल बनाने के लिए हम उसी दूध में से 3-4 चम्मच ले लेंगे और गाढ़ा घोल बना लेंगे ।

  4. 4

    अच्छे से उबाल आने के बाद हम इसमें शक्कर डालकर इसे अच्छे से चलाएंगे । नोट: शक्कर की मात्रा हम सही रखेगे क्योकी ठंडी होने के बाद हमें मिठास कम लगती है।

  5. 5

    शक्कर अच्छे से घुल जाने के बाद हम इसमें बिस्कुट का घोल धीरे धीरे डाल कर चलाएंगे ।
    नोट: यदि आप बिस्कुट का घोल नहीं लेते है तो 2 बड़ी चम्मच कॉर्न फ्लोर पानी में घोल कर उसका पेस्ट डाल सकते है।

  6. 6

    घोल अच्छे से मिल जाने के बाद हम इसे गाढ़ा होने तक चलाएंगे।

  7. 7

    ठंडा होने के बाद हम अब इसे मिक्सी में डालेंगे और साथ में मीठे आम के पिसेस भी डालेंगे, अब इसे अच्छे से मिक्सी में चलाए।नोट: ठंडा होने के बाद ही इसे मिक्सी के चलाए ।

  8. 8

    अब उसी मिक्सचर में दूध की मलाई डाल कर उसे whip mode पर 1-2 बार चलाए ।
    ध्यान दे इसे ज्यादा ना चलाए नहीं तो घी निकल सकता है ।

  9. 9

    अब इसे एक एयर टाईट कंटेनर में डाल कर सैमी फ्रीज करने के लिए 3 घंटे तक रेफ्रिजरेटर में रख दे।

  10. 10

    सैमी फ्रीज होने के पश्चात हम इसे अच्छे से मिक्सी में अच्छे से चलाएंगे।

  11. 11

    अब इसे एयर टाईट कंटेनर में डाल देंगे इर ऊपर से पिस्ता या टूटी फूटी लगा कर इसे सजाएंगे ।
    आइसक्रीम को अच्छे से जमाने के लिए उस पर एक थैली लगा कर जमाएंगे जिससे आइस क्रिस्टल्स ना आए।

  12. 12

    7-8 घंटे तक इसे जमने दे, नहीं तो आप इसे ओवरनाइट भी रख सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rudrakshi Bhargava
Rudrakshi Bhargava @cook_22906178
पर
Bikaner Rajasthan

Similar Recipes