शेयर कीजिए

सामग्री

1hour
1_2 सर्विंग
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1 कटोरीमलाई
  3. 1 कटोरीपीसी शक्कर
  4. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1/2 चम्मचसोडा मीठा
  6. 2 चम्मचचॉकलेट सिरप
  7. 2 चम्मचटूटी-फूटी
  8. 1 कपदुध
  9. 1 चम्मचबादाम कतरन

कुकिंग निर्देश

1hour
  1. 1

    एक बाउल में सबसे पहले मलाई और शक्कर को फेटे फिर उसके बाद उसमें धीरे-धीरे मैदा ऐड करें बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें।

  2. 2

    अब दूध डालकर बैटर मिक्स करेंगे। कटोरी में एक चम्मच मैदा लेकर उसमें टूटी फूटी वह बादाम कतरन डालकर मिक्स कर ले। ले और फिर यह बैटर में डाल दे । और मिक्स कर ले।

  3. 3

    केक पोर्ट को तैयार करेंगे। केक बॉस में घी लगाएंगे उसमें मैदा डसट करेंगे। फिर इसमें बैटरी डाल देंगे 40 मिनट तक बैक करेंगे ओवन में बाटी के फिर 40 मिनट बाद चेक करेंगे केक तैयार है।

  4. 4

    फिर ठंडा होने के बाद केक को केक पोर्ट से निकालेंगे।चॉकलेट सिरप से गार्निश कर सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
CharuPorwal
CharuPorwal @cook_18785861
पर
मंदसौर

Similar Recipes