ओरियो बिस्कुट चॉकलेट मिल्क केक (Oreo biscuit chocolate milk cake recipe in hindi)

Cheena Porwal
Cheena Porwal @cook_19596433
मंदसौर

ओरियो बिस्कुट चॉकलेट मिल्क केक (Oreo biscuit chocolate milk cake recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 सर्विंग
  1. 2 कटोरीमैदा
  2. 1-1/2 कटोरी शक्कर
  3. 1 कटोरीमलाई
  4. 4 चम्मचकोको पाउडर
  5. 1 चम्मचईनो
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1 कपदूध
  8. 1 पैकेट ओरियो बिस्कुट

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मैदा बेकिंग पाउडर का अच्छे से छान ले थाली में । फिर तबेले में मलाई और पिसी शक्कर को अच्छे से मिक्स करें पांच से 10 मिनट तक। फिर इसमें धीरे-धीरे थाली वाला मिश्रण मिलाएंगे। बैटर ज्यादा ठीक हो जाए तो दूध ऐड करेंगे।

  2. 2

    पिरामिड में कोको पाउडर मिलाएंगे फिर इसमें इनो मिलाएंगे 2 मिनट तक मिक्स करेंगे फिर उसके बाद केक पोट तैयार करेंगे। केक में नीचे तेल या घी लगाएंगे उसके बाद मैदा डस्ट करेंगे उसके बाद उसमें में बेटर डालकर टेप करेंगे।

  3. 3

    ओवन को गैस पर चढ़ाए 5 मिनट गरम होने के बाद केक को ओवन के अंदर रखेंगे। 30 मिनट बाद केक को चेक करेंगे कि केक तैयार है या नहीं।

  4. 4

    केक पर डालने के लिए चॉकलेट सिरप तैयार करेंगे सबसे पहले मलाई लेंगे कटोरे में उसमें दो चम्मच कोको पाउडर डालेंगे इसके बादचम्मच से 5 मिनट के लिए पीसी वी शक्कर डालकर कर फेंटेगे।

  5. 5

    थाली पर ओवन की जाली रखेंगे उसके ऊपर केक रखेंगे के ठंडा हो जाए उसके बाद गनास डालेंगे केक के ऊपर गनाश डालेंगे। उसके ऊपर ओरियो बिस्किट का चूरा डालेंगे। और उसकी बीच में ओरियों बिस्किट लगाएंगे।

  6. 6

    ओरियो बिस्किट क्रीम निकालकर बीचो-बीच लगाएं। तैयार है ओरियो बिस्किट मिल्क केक।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Cheena Porwal
Cheena Porwal @cook_19596433
पर
मंदसौर
उदयपुर
और पढ़ें

Similar Recipes