शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6सोया चाप
  2. 2टमाटर आवश्यकतानुसार क्रीम
  3. 2प्याज
  4. 1/2 चम्मचअदरक 3-4 लहसुन 1/2 चम्मच कसूरी मेथी
  5. 3-4लहसुन
  6. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  7. हरी धनिया आवश्कतानुसार
  8. हल्दी
  9. लाल मिर्च
  10. स्वादानुसार नमक
  11. आवश्यकतानुसार (तेजपत्ता,दालचीनी लाल बड़ी मिर्च, जीरा, इलायची)
  12. आवश्कतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई मसाला तैयार करेंगे, जिसके लिए हमें सभी खड़े गरम मसालों को बिना तेल के भूनकर के ठंडा करके पीस लेना है।
    कढ़ाई या पैन में एक चम्मच तेल डालकर के सोया चाप में कट लगा कर के फ्राई कर लेंगे और उसी में अदरक और लहसुन को बिल्कुल महीन कद्दूकस करके डाल देंगे और गुलाबी होने के बाद निकाल लेंगे।
     

     

  2. 2

    फिर उसी पैन में थोड़ा सा तेल डालेंगे अदरक और लहसुन कद्दूकस किया हुआ डालेंगे, बारीक प्याज काट कर के फ्राई करेंगे। हल्दी,धनिया और पिसी लाल मिर्च डालकर चलाएंगे और फिर टमाटर को पीसकर के भून लेंगे, जब टमाटर तेल छोड़ने लगे तो उसमें कढ़ाई मसाला जो तैयार किया था दो चम्मच डाल देंगे और आधा कप पानी और नमक डालकर के चलाएंगे।

     

     

  3. 3

    प्याज को बड़े टुकड़ों में काट कर के उसी पैन में मिला देंगे और फिर सोया चाप डाल करके 5 मिनट के लिए ढक देंगे फिर ढक्कन हटाकर ताज़ी क्रीम आधा कप डालेंगे और 2 मिनट के लिए बंद कर दें।
    2 मिनट के बाद ऊपर से कसूरी मेथी और हरा धनिया डाल देंगे और गैस बंद कर देंगे।
    चटपटा मसालेदार सोया चाप तैयार है।

     

     

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Sumit Gupta
Swati Sumit Gupta @cook_22985172
पर
Rudrapur

Similar Recipes