तंदूरी रोटी

Charu Aggarwal
Charu Aggarwal @princesscharu
Delhi-NCR

#goldenapron3
#week18
#roti

अक्सर ढाबे पर हम खाने में तंदूरी रोटी आर्डर करना नहीं भूलते। इतने स्वाद जो लगती है। न नुक्सान देती है, और परफेक्ट टेक्सचर में भी होती है।
तो आज हम घर पर ही तंदूरी रोटी बनाते है और सबकी वाह-वाही लूटते हैं।

तंदूरी रोटी

#goldenapron3
#week18
#roti

अक्सर ढाबे पर हम खाने में तंदूरी रोटी आर्डर करना नहीं भूलते। इतने स्वाद जो लगती है। न नुक्सान देती है, और परफेक्ट टेक्सचर में भी होती है।
तो आज हम घर पर ही तंदूरी रोटी बनाते है और सबकी वाह-वाही लूटते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
10 सर्विंग
  1. 2 कपगेहूँ का आटा
  2. 1/4 चम्मचनमक
  3. पानी
  4. मक्खन

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सब से पहले परात में आटा और नमक डालकर मिला लेंगे।

  2. 2

    अब थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए एकदम मुलायम आटा गूंद लेंगे। इसे गीले कपड़े से ढक कर 10 मिनट तक रखेंगे और फिर से एक बार मसल लेंगे।

  3. 3

    एक नींबू के बराबर की लोई तोड़ेंगे और उसे 6 इंच व्यास के लगभग बेल लेंगे। जैसे साधारण रोटी बेलते हैं। बस ज्यादा मोटी न हो।

  4. 4

    इसे हाथ में उठा कर एक तरफ पानी लगा देंगे।

  5. 5

    पानी वाली साइड से गर्म तवे पर डाल देंगे।

  6. 6

    जब तवे वाली रोटी ऊपर से सूखी सी जो जाए तो तवे को पकड़कर गैस पर उल्टा करेंगे और रोटी सेक लेंगे। ध्यान रहे की रोटी गैस से थोड़ी दूर हो।अगर रोटी नीचे गिर जाती है तो चिमटे से सेक ले। पर एक ही तरफ से। दूसरी से नहीं।

  7. 7

    रोटी दोनों तरफ से सिक गयी है। मुझे मुलायम पसंद है तो इसीलिए मैंने थोड़ा कम सेकी है। अगर आपको करारी पसंद है तो थोड़ा ज्यादा सेक लीजिये।

  8. 8

    रोटी पर मक्खन लगा कर गरम गरम किसी भी सब्जी, दाल या कढ़ी से परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Charu Aggarwal
Charu Aggarwal @princesscharu
पर
Delhi-NCR
I am a Digital Marketing professional. But I am in love with cooking. I am pure vegetarian.https://www.facebook.com/bhojnamm
और पढ़ें

Similar Recipes