नारियल की मीठी रोटी

Chandrakala Shrivastava
Chandrakala Shrivastava @Chandra
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
1-2 सर्विंग
  1. 1 कटोरीआटा
  2. 1 चुटकीनमक
  3. 1 चम्मचघी
  4. 1/2 कटोरीनारियल का पाउडर
  5. 1/4 कटोरीपिसी हुई चीनी
  6. 2इलायची पिसी हुई
  7. 1 चुटकीजायफल
  8. 4-5बादाम कटे हुए
  9. पानी आटा गूंथने के लिए
  10. 2 चम्मचदूध

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    आटे में 1 चुटकी नमक मिलाकर पानी से गूंथ लें और अलग रख दें।

  2. 2

    एक कढ़ाही में घी गरम करें और नारियल का पाउडर डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें।

  3. 3

    अब गैस बंद कर दें और नारियल के पाउडर को किसी प्लेट में निकालें और इसमें पिसी चीनी, इलायची, जायफल, कटे हुए बादाम और 2 चम्मच दूध मिलाकर स्टफिंग तैयार कर लें।

  4. 4

    अब आटे की लोई बनाकर गोल रोटी बेल लें। रोटी के आधे भाग पर स्टफिंग रखें। अब रोटी के दूसरी तरफ से स्टफिंग को ढंक दें।

  5. 5

    अब कांटे की चम्मच से कोने बंद कर दें और गरम तवे पर रोटी को मध्यम आँच पर सेंक लें। स्वादिष्ट नारियल की रोटी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandrakala Shrivastava
पर

Similar Recipes