शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 ग्लासपानी
  2. 4 चम्मचचीनी
  3. 2नींबू
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 1/2 चम्मचकाला नमक
  6. स्वादानुसारकेवड़ा शरबत या एसेंस
  7. स्वादानुसाररोज एसेंस
  8. 1/2 कटोरीआइस क्यूब

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले १/२ कप सादे पानी में चीनी घोल लेे।

  2. 2

    फिर उसमे १-१/२ कप ठंडा पानी मिला लेे।

  3. 3

    अब दोनों नींबू को काटकर १/२ नींबू रोक लेे । और बाकी सब नींबू का रस डाल दे।

  4. 4

    नमक, काला नमक और एसेंस या अगर शरबत है तो १ चम्मच मिला दे।

  5. 5

    रोज एसेंस भी१/२ चम्मच मिला दे। छानकर ग्लास में पलट दे।

  6. 6

    आइस क्यूब डालकर नींबू को पतली स्लाइस में काट कर डाल दे। और बचा हुए १/२ नींबू काटकर ग्लास पर लगा दे ।

  7. 7

    ठंडा ठंडा सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shalini Verma
Shalini Verma @cook_19040443
पर
Moradabad- UP

Similar Recipes