मसाला शिकंजी (Masala shikanji recipe in hindi)

Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
Ghaziabad(Delhi Ncr)
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
1 सर्विंग
  1. 1/2 नींबू
  2. 2 चम्मच पिसी चीनी
  3. 1/4 छोटा चम्मच काला नमक
  4. 1/4 छोटा चम्मच भुना जीरा
  5. 1/4 छोटा चम्मच कच्चा जीरा पिसा
  6. 1/4 छोटी चम्मच सूखा अदरख पाउडर
  7. 1 चुटकीकाली मिर्च पाउडर
  8. 1 चुटकीसफेद नमक
  9. 4आइस क्यूब
  10. 1 गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    1 गिलास लेंगे।उसमे सारे मसाले डाल देंगे। पिसी चीनी डाल देंगे।2 आइस क्यूब डाल देंगे ।

  2. 2

    निम्बू का रस डाल देंगे।जो निम्बू का छिलका रह जायेगा उसको भी बारीक काट कर गिलास में डाल देंगे।

  3. 3

    अब पानी डालकर सबको अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे। आइस क्यूब डाल देंगे।

  4. 4

    आपकी ठंडी ठंडी मसाला शिकंजी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

Similar Recipes