रबड़ी फालूदा (Rabri falooda recipe in Hindi)

Suman Chhabra
Suman Chhabra @cook_17636311
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामदूध
  2. 2/3 कपचीनी
  3. 1/2 चम्मचलाल फ़ूड कलर
  4. 1 चम्मचस्टॉबेरी एसेंस
  5. 1/2 कपअरारोट
  6. आवश्यकता अनुसाररूह अफ़ज़ा घर का बना हुआ
  7. आवश्यकता अनुसारहरषे सिरप होममेड
  8. आवश्यकतानुसारड्राई फ्रूट
  9. आवश्यकता अनुसारबर्फ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध को धीमी आँच पर पकाये और गाढ़ा करें

  2. 2

    जब दूध आधा रह जाये तो उसमें2/3 कप चीनी डालें उसे अच्छे से घुलने तक पकाये फिर स्टॉबेरी एसेंस की 4-5बूंद डालें रेड कलर डालें जिस से रबड़ी गुलाबी हो जाये अब ड्राई फ्रूट डाल कर फ्रीजर मे रख दे

  3. 3

    एक बाउल मे अरारोट को 1कप पानी मे घोले फिर पैन मे घोल को डालें और 1-1/2 कप पानी और डालें अब धीमी आँच पर पकाये जब थिक और पारदर्शी हो जाये तो आंच से उतार लें और सेव मेकर मे भर लें और एक पतीले मे बहुत सारा ठंडा पानी और बर्फ डालें अब सेव मेकर से धुमा धुमा कर फालूदा बनाये फिर उसे 1/2 घंटे के लिए फ्रीज़ मे रख दे

  4. 4

    अब बर्फ को मिक्सी मे क्रश कर लें

  5. 5

    अब एक ग्लास मे 3 स्पून बर्फ डालें फिर 1 स्पून रुआफज़ा फिर 2स्कूप रबड़ी डालें फिर 2स्पून फालूदा डालें फिर 1स्पून रुआफजा डालें 1 स्कूप रबड़ी ओर डालें और थोड़ासा हारशी सिरप डालें अब सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Chhabra
Suman Chhabra @cook_17636311
पर

Similar Recipes