मिल्क एंड ऑरेंज फालूदा

Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
Lko
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 1/2 लीटरदूध
  2. 2बड़े चमच्च मिल्क पाउडर
  3. 2चमच्च कॉर्नफ्लोर
  4. 1चमच्च वनीला एसेंस
  5. 1 कपऑरेंज सिरप
  6. 1 कपसफेद सिवई(बारीक)
  7. 1बड़े चमच्च चिया सीड(सब्जा)

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को गर्म करें उसमे मिल्क पाउडर और कॉर्नफ्लोर मिला के गाढ़ा कर ले।

  2. 2

    दूसरी तरफ एक दुसरे भगोने में ऑरेंज सिरप ओर 2 कप पानी डालकर सिवई को 5 से 7 मिनट उबॉल ले और ठंडा होने दे।

  3. 3

    चिया सीड को 1कप गुनगुने पानी मे भीगो दे 15 मिनट में फूल जाएगी।

  4. 4

    सभी को फ्रिज में रख दे 30 मिनट के लिए।

  5. 5

    अब गिलास में सर्व करने के लिए सबसे नीचे मिल्क क्रीम को एक भाग डाले उसके ऊपर एक भाग ऑरेंज फालूदा फिर सब्जा इसी तरह एक परत ओर लगाय।

  6. 6

    सभी भाग को डालके गिलास को 20 मिनट फ्रिज में ठंडा होने रखे फिर निकाल कर फ्रूट चेरी य वेफर किसी से भी सजा के सर्व करें।ठंडा ठंडा कूल मिल्क ऑरेंज फालूदा बच्चो ओर बड़ो को सर्व करें और गर्मियों को खुशगवार बनाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
पर
Lko
cooking is my passion I love to cook .
और पढ़ें

Similar Recipes