राजस्थानी खस्ता उड़द दाल कचौरी (rajasthani Khasta urad dal kacho

Manisha Ashish Dubey
Manisha Ashish Dubey @cook_20160431
Chembur ,Mumbai

#rasoi #am
#post 1

ये राजस्थान की फेमस कचौरी है, इसमें हम उड़द दाल, या मूग दाल का स्तेमाल कर सकते है वाकई ये बड़ी स्वादिष्ट होती हैं और हम इसको एक हफ़्ते भर रख सकते है

राजस्थानी खस्ता उड़द दाल कचौरी (rajasthani Khasta urad dal kacho

#rasoi #am
#post 1

ये राजस्थान की फेमस कचौरी है, इसमें हम उड़द दाल, या मूग दाल का स्तेमाल कर सकते है वाकई ये बड़ी स्वादिष्ट होती हैं और हम इसको एक हफ़्ते भर रख सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5 परसन
  1. 1कप मैदा
  2. 1/2चम्मच अजवायन
  3. स्वादानुसार नमक
  4. आवश्यकता अनुसार तेल
  5. आवश्यकता अनुसार पानी
  6. भरावन
  7. 75ग्राम भिगोया उड़द दाल
  8. 1/2चम्मच अमचूर पाउडर
  9. 1/2चम्मच गरम मसाला
  10. 1/2चम्मच जीरा
  11. 1/2चम्मच अजवायन
  12. 3हरी मिर्च
  13. 1/2चम्मच हल्दी पाउडर
  14. 1/2चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  15. 3चम्मच बेसन
  16. 2चम्मच धनिया और शौफ दरदरा पीसा
  17. 1चम्मच शक्कर
  18. स्वादनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मैदा मेंगर्म तेल का मोवान देगे फिर उसमे नमक, अजवायन डाल के नरम आटा तैयार कर ले और किसी बर्तन से 15 मिनट ढक के रख देगे.

  2. 2

    अब उड़द दाल में हरी मिर्च डाल के दरबार पीस ले, पैन ले उसमे अंदाज से तेल लेकेगर्म होने दे फिर जीरा डाले,अब एक एक करके, बेसन,हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर, अजवायन, गरम मसाला डाल के 3मिनट ढक के पकाएं, अब उड़द दाल पेस्ट, नमक, शक्कर, और मेन धनियां और शौफ़ पाउडर डाल के 5 मिनट और पकाए, पुरन को ठंडा करे,

  3. 3

    गहरा कड़ाही ले उसमे अच्छी मात्रा में तेल डाले, और थोड़ागर्म होने दें, तब तक यह मैदे के आटे की 10 छोटी छोटी लोई बना के पूरी के आकार का बेल ले, अब पुरन भर के फिर से पूरी के आकार का बेल ले, और हल्की आंच पे खस्ता होने तक तल ले. इसी प्रकार सारी कचौरी तल ले और ठंडा होने पे हरी फ्राई मिर्च के साथ या चटनी,या दही के साथ सर्व करें,

  4. 4

    तैयार हो गई खस्ता उड़द दाल कचौरी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manisha Ashish Dubey
Manisha Ashish Dubey @cook_20160431
पर
Chembur ,Mumbai
cooking is my hobby and i am enjoying while cooking.
और पढ़ें

Similar Recipes