मैदा मलाई मालपुआ (Maida malai malpua recipe in hindi)

Arti Shukla
Arti Shukla @cook_23566881
Shivpuri MP
शेयर कीजिए

सामग्री

30min
4 people
  1. 1/2 कपमैदा
  2. 1 कप सूजी / रवा
  3. 1/2 कप मीठा गाढ़ा दूध
  4. 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 कप पानी
  7. 5-6पिस्ता गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

30min
  1. 1

    एक कटोरी में, मैदा, सूजी, बेकिंग पाउडर और नमक मिलाएं। इसमें गाढ़ा दूध और पानी मिला कर गूंध कर लेवी जैसा बना लें 15 मिनट ले लिए अलग रख दें इस के बीच में पानी में चीनी मिला कर इसे उबलने दें ताकि ये एक सार बन जाये अब एक कढ़ाई में तेल डालें औरगर्म करें और तेल कम से कम १ इंच गहराई में होना चाहिए अब १ बड़ा चम्मच लेवी को तेल में डालें और इसे अच्छे से तले जब तक मालपुआ सुनहरे रंग का न हो जाये दोनों तरफ से पकाये और निकाल कर टिश्यू पे रख लें अब मालपुआ को निकाल कर चाशनी में दाल दें और 1 मिनट में निकाल लें

  2. 2

    सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arti Shukla
Arti Shukla @cook_23566881
पर
Shivpuri MP

Similar Recipes