मोमोज (Momos recipe in Hindi)

Shalini Verma
Shalini Verma @cook_19040443
Moradabad- UP
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 4-5 चम्मचतेल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 कपसोयाबीन की बरी मैश की हुई
  5. 1 कपपत्ता गोभी कसी हुई
  6. 2 चम्मचकिचन किंग मसाला
  7. 1 छोटी चम्मचहींग
  8. 1/2 चम्मचसोया सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा को छान कर नमक डालकर पानी से गूथ लेे । और ऊपर से २ चम्मच तेल डालकर अच्छे से गूथ कर चिकना कर के ढक कर रख दे।

  2. 2

    अब सोया बड़ी कोगर्म पानी में डालकर सॉफ्ट कर ले। और पानी निकाल कर अच्छे से मैश कर ले।

  3. 3

    पत्ता गोभी को धोकर कस ले।एक हरी मिर्च को बारीक काट लें।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में तेल डाले । उसमे हींग डालकर मैश की हुए सोया बरी और कसी पत्ता गोभी डाल दे। हरी मिर्च भी मिला दे । और खूब भून ले।

  5. 5

    इसमें किचन किंग मसाला और सोया सॉस डाल कर और भूने । नमक मिला दे। मसाला तैयार है।

  6. 6

    अब मैदा की लोई बना ले। और इनकी पूरी बेल कर भरावन रख दे । और प्लेट्स बनाते हुए बन्द कर लेे।

  7. 7

    अब एक पैन में पानीगर्म करे । और एक छलनी में तेल लगाकर मोमोज को रख दे । पानी के ऊपर छलनी रख कर १० मिनट के लिए ढककर भाप लगा दे।

  8. 8

    गरमागर्म मोमोज तैयार है सॉस या टोमाटोचटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shalini Verma
Shalini Verma @cook_19040443
पर
Moradabad- UP

Similar Recipes