पिज़्ज़ा सॉस (Pizza sauce recipe in hindi)

Kavita Pardasani
Kavita Pardasani @cook_21116535
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3मीडियम साइज के टमाटर
  2. 6-7लहसुन की कली टुकड़ों में कटी हुई
  3. 1मीडियम साइज का प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 1/2 चम्मचशक्कर
  5. 1 (1/4 छोटा चम्मच)काली मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचटोमाटो केचअप
  7. स्वाद अनुसारलाल मिर्च पाउडर
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/2 छोटा चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  10. 1/2 चम्मचओरिगैनो यह ऑप्शनल है
  11. 3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले टमाटर को धोकर के उसके नीचे की तरफ से इस तरह से कट लगाइए और उसे चार पांच मिनट के लिए पानी में उबला लें

  2. 2

    5 मिनट के बाद गैस बंद करके उसे पानी में से निकाल कर ठंडा होने रख दे टमाटर ठंडे हो जाए तो उसका छिलका उतार ले हमने कट इसलिए लगाया था ताकि उसका छिलका आसानी से उतर जाए छिलका उतारने के बाद उसे डायरेक्ट मिक्सी के जार में डाल दे क्योंकि हमें उसका पेस्ट बनाना है

  3. 3

    पेस्ट बना ले अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें लहसुन के टुकड़े डालें उसके बाद उसमें कटा हुआ प्याज़ डालें प्याज़ गोल्डन हो जाए तो उसमें टमाटर की प्यूरी डाल दें

  4. 4

    और 3 मिनट पकाने के बाद उसमें लाल मिर्च नमक शक्कर कैच अप डालकर मिक्स करें और 5 मिनट तक पकाएं

  5. 5

    अब इसके अंदर ओरिगैनो काली मिर्च पाउडर और चिली फ्लेक्स डाल दे और तीन-चार मिनट तक लो फ्लेम पर पकाएं अब गैस बंद कर दे तैयार है हमारी पिज़्ज़ा सॉस इसे आप दो-तीन दिन तक फ्रिज में रख के भी यूज कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Pardasani
Kavita Pardasani @cook_21116535
पर

Similar Recipes