पिज़्ज़ा सॉस (pizza sauce recipe in Hindi)

Kanchan Kamlesh Harwani
Kanchan Kamlesh Harwani @Kanchan1520
Godhra

#box #c
#tamatar
पिज़्ज़ा सॉस बाजार में आसानी से मिल जाती है लेकिन शुद्धता और पूर्ण स्वाद के लिए हम इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। और होममेड पिज़्ज़ा सॉस बहुत ही स्वादिष्ट बनती है इसे पिज़्ज़ा के साथ साथ हम सैंडविच, बर्गर में यूज कर सकते हैं और यह झटपट बनाकर तैयार भी हो जाती है । इसे जरूर ट्राय करे।

पिज़्ज़ा सॉस (pizza sauce recipe in Hindi)

#box #c
#tamatar
पिज़्ज़ा सॉस बाजार में आसानी से मिल जाती है लेकिन शुद्धता और पूर्ण स्वाद के लिए हम इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। और होममेड पिज़्ज़ा सॉस बहुत ही स्वादिष्ट बनती है इसे पिज़्ज़ा के साथ साथ हम सैंडविच, बर्गर में यूज कर सकते हैं और यह झटपट बनाकर तैयार भी हो जाती है । इसे जरूर ट्राय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
2 कप
  1. 750 ग्रामटमाटर
  2. 1 चम्मचबारीक कटा हुआ लहसुन
  3. 1/2 कपबारीक कटा हुआ प्याज
  4. 1 चम्मच ओरिगैनो
  5. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  6. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचचीनी
  9. 2 चम्मचटोमेटो सॉस

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    पिज़्ज़ा सॉस के लिए टमाटर को धोकर उस पर क्रॉस में चीरा लगा ले और कुकर में या पैन में उबाल ले

  2. 2

    फिर टमाटर को ठंडा करके उसे छील ले और फिर पीस ले

  3. 3

    अब एक पैन में दो चम्मच तेल गरम करें उसमें बारीक कटा हुआ लहसुन डाले और मीडियम आंच पर कुछ सेकंड के लिए भूने और फिर बारीक कता हुआ प्याज़ डालकर 2-3 मिनट के लिए मीडियम आंच पर भूनें

  4. 4

    फिर उसमें टमाटर की पेस्ट डालकर ओरिगैनो, चिल्ली फ्लेक्स, नमक, लाल मिर्च पाउडर और टोमाटोसॉस डालकर मिक्स करे और 2-3 मिनट बीच बीच में चलाते हुए पकाएं

  5. 5

    और चीनी डालकर मिक्स करे और 1-2 मिनट और पकाए।

  6. 6

    पिज़्ज़ा सॉस तैयार है इसे ठंडा करके एक एयरटाइट डिब्बे में भरकर रखे।

  7. 7

    आप इसे पिज़्ज़ा के साथ सैंडविच मे भी यूज करे बहुत ही टेस्टी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanchan Kamlesh Harwani
पर
Godhra
l love cooking so much. I like to make new dishes.
और पढ़ें

Similar Recipes