मसालेदार कटहल (Masaledar kathal recipe in hindi)

Anuja Bharti
Anuja Bharti @AB_10989
Saharsa Bihar
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1/2 किलोकच्चा कटहल
  2. 4प्याज
  3. 2-4तेजपत्ता
  4. 1साबुत मिर्च
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 100 ग्रामतेल
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 15-20लहसुन की कलियाँ कुटे हुए
  9. 1 इंच अदरक घिसा हुआ
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचजीरा-काली मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचकिचन किंग पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  15. 1 चम्मचहरा धनिया कटे हुए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    कटहल को हाथों और चाकू में तेल लगाकर छिल और काट लेंगे।साफ पानी से धो लेंगे।प्याज भी काट लेंगे।

  2. 2

    कढाई में तेल गर्म करेंगे उसमे जीरा,तेजपत्ता,साबुत मिर्च,कुटे लहसुन और प्याज़ को पकाएंगे

  3. 3

    प्याज जब लाल हो जाये तब कटहल डालकर 5 मिनट भूनेंगे फिर नमक हल्दी मिलाएंगे

  4. 4

    पांच मिनट भूनकर सारे मसाले और अदरक मिलाकर अच्छे से भून लेंगे

  5. 5

    जब कटहल अच्छे से भून जाए तब आधा गिलास पानी मिलाएंगे और ढक कर पकाएंगे।बीच बीच मे पूरे पकने तक चलाएंगे।

  6. 6

    मसालेदार कटहल की सब्जी बनकर तैयार है,हरा धनिया मिलाकर सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anuja Bharti
Anuja Bharti @AB_10989
पर
Saharsa Bihar

Similar Recipes