अरबी के पत्ते के पकौड़े (Arbi ke patte ke pakode recipe in Hindi)

Shilpa mishra
Shilpa mishra @cook_23562661

#subsz
अरबी के पत्ते के पकौड़े की सब्जी भी बनती है मैने रैसिपी पोस्ट की है,बहुत ही टेस्टी बनती है।

अरबी के पत्ते के पकौड़े (Arbi ke patte ke pakode recipe in Hindi)

#subsz
अरबी के पत्ते के पकौड़े की सब्जी भी बनती है मैने रैसिपी पोस्ट की है,बहुत ही टेस्टी बनती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोगो के लिए
  1. 4/5अरबी के पत्ते
  2. 200 ग्रामधूली उड़द दाल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्यकता अनुसारतेल
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  6. 1 चम्मचसूखे मसाले (हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर,गरम मसाला,लाल मिर्च पाउडर)
  7. 1 चम्मचअमचूर मसाला
  8. 1 चम्मचचाट मसाला
  9. 2हरी मिर्च बारीक कटे हुए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    अरबी के पत्ते को धोकर डंडी कट कर ले। दाल 4/5 घंटे पानी मे डिप कर मिक्सी मे पीस कर पेस्ट बना ले।

  2. 2

    फिर पेस्ट मे सूखे मसाले,नमक, हरी मिर्च,अदरक लहसुन का पेस्ट और अमचुर मसाला डालकर मिक्स कर ले और पत्ता के उलटी तरफ पेस्ट फैला ले और दूसरा पत्ता रख कर उस पर भी पेस्ट फैलाए फिर रोल कर ले और स्टीमर मे रखकर स्टीम करे।

  3. 3

    फिर बाहर निकालकर पीस कट कर ले। कड़ाई मे तेल गरम कर सभी पीसेस को फ्राई कर ले और ऊपर से चाट मसाला डालकर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpa mishra
Shilpa mishra @cook_23562661
पर

Similar Recipes