केक (cake recipe in Hindi)

Jyoti Singhania
Jyoti Singhania @cook_23816122

बिना अंडा और ओवन के केक बनाने का आसान तरीका!

घर में हो बच्चो की बर्थडे पार्टी या हो कोई और सेलिब्रेशन, बनाए ये बहुत ही आसान केक वो भी कुछ ही मिनटों में। #child #cake

केक (cake recipe in Hindi)

बिना अंडा और ओवन के केक बनाने का आसान तरीका!

घर में हो बच्चो की बर्थडे पार्टी या हो कोई और सेलिब्रेशन, बनाए ये बहुत ही आसान केक वो भी कुछ ही मिनटों में। #child #cake

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 सर्विंग
  1. 2पैकेट ओरियो बिस्कुट
  2. 1 चम्मच चीनी
  3. 1 कप दूध
  4. 1 चम्मच तेल
  5. 1पैकेट ईनो
  6. केक को डेकोरेट करने के लिए
  7. 2बिस्कुट ओरियो के
  8. ज़रूरत के अनुसारदूध
  9. ज़रूरत के अनुसारचॉकलेट सीरप

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आप ओरिओ के बिस्किट्स (क्रीम के साथ) मिक्सर में अच्छे से पीस लीजिए ताकि उसका अच्छे से चुरा हो जाये फिर इसमें थोड़ी चीनी डाले अब इसमें थोड़ा थोड़ा करके दूध मिलाएं और एक गाढ़ा घोल तैयार कर ले अब इसमें थोड़ा स तेल डाले और सबसे बाद में घोल में 1 पैकेट ईनो का डाल दे आौर अच्छे से मिलाएं अब केक बनाने का घोल तैयार है

  2. 2

    अब एक कटोरे को तेल से ग्रीस कर लें और इसमें सारा बैटर डालें। और एक भगोनी को गेस पर करने रख दे जब वो गरम हो जाए तो बघोनी के बीच में एक स्टील की रिंग या प्लेट रख दे और उसके उपर अपना केक के घोल वाला बर्तन उस पर रख दे और प्लेट से भगोनी को ढक दे गेस की आंच माध्यम रहने दे।

  3. 3

    अब हम 35 मिनिट बाद प्लेट हटा वब के देखेंगे और टूथ पिक की मदद से उसे चेक करेंगे अगर केक बन गया होगा तो टूथपिक चिपकेगी नहीं. और केक तैयार है

  4. 4

    अब हम केक को डेकोरेट करने के लिए एक फ्लॉवर बनाएंगे उसके लिए हम 2 बिस्कुट लेंगे और उसे पीस लेंगे अब इसमें कुछ बूँददूध की डालेंगे और आटे जैसा गूथ लेंगे और इसकी 5-6 छोटी छोटी गोलियां बना लेंगे अब हम इसे हाथ की मदद से ही हम बेल लेंगे और एक के ऊपर एक रख देंगे और फोल्ड कर देंगे और फ्लॉवर तैयार हैं अब हम केक को बर्तन से निकाल के चॉकलेट सीरप डाल देंगे केक के उपर और फ्लॉवर से डेकोरेट कर देंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Singhania
Jyoti Singhania @cook_23816122
पर

Similar Recipes