चॉकलेट केक (Chocolate cake recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#GA4
#Week10
ये केक मैंने बिना बेकिंग पाउडर, बिना बेकिंग सोडा डाले बनाया है.एकदम सिम्पल और आसानी से बननेवाला केक है और खाने में भी बहुत टेस्टि लगती हैं.

चॉकलेट केक (Chocolate cake recipe in Hindi)

#GA4
#Week10
ये केक मैंने बिना बेकिंग पाउडर, बिना बेकिंग सोडा डाले बनाया है.एकदम सिम्पल और आसानी से बननेवाला केक है और खाने में भी बहुत टेस्टि लगती हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5,6 लोग
  1. 10 पैकेटओरियो बिस्कुट
  2. 1 कपदूध
  3. 1,2 चमचतेल
  4. 1 पैकेट इनो
  5. 5 पैकेटस्टार चॉकलेट
  6. 1 कपचीनी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम बिस्कुट को तोड़ कर मिक्सी में ग्रांइड कर लेंगे.और चीनी भी ग्रांइड कर के पिस लेंगे.

  2. 2

    अब उसे एक बाउल में निकाल लेंगे फिर उसमें तेल, दूध, चीनी डाल कर एक गाढ़ा बैटर तैयार कर लेंगे.और लास्ट में उसमें ईनोडाल कर हलके हाथों से मिला लेंगे.

  3. 3

    अब एक केक के मोल्ड में या किसी बरतन को घी या तेल से ग्रीस कर लेंगे.और तैयार बैटर को उसमें डाल कर अच्छे से टैप कर लेंगे.

  4. 4

    अब एक कुकर को गैस पे चढ़ा के 10 मिनट प्रीहिट कर लेंगे फिर उसमें नमक डाल उसपे कोइ सटैंड या कटोरी रख दे फिर उसमें केक का मोल्ड डाल कर कुकर बंद कर लेंगे फिर उसे 30 40 मिनट तक बेक कर लेंगे. कुकर की सीटी निकाल लेंगे.

  5. 5

    जब 30,40 मिनट हो जाए तो उसमें चाकू डाल कर चेक कर लेंगे. चाकू अगर साफ निकल रही हैं तो हमारा केक रेडी हैं.

  6. 6

    अब हम चॉकलेट को एक कटोरी में डाल कर गैस पे रख के मेल्ट होने तक पका लेंगे.

  7. 7

    अब उस मेल्ट चॉकलेट को अपने केक के उपर डाल कर सजा ले.

  8. 8

    तैयार है हमारी टेस्टी चॉकलेट केक. ये खाने में बहुत टेस्टि लगती है.और फलपी भी बनती हैं.

  9. 9

    केक के उपर ओरियो बिस्कुट की क्रिम से भी सजा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

कमैंट्स

Similar Recipes