लौकी का थेपला (Lauki ka thepla recipe in hindi)

Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 2 कपकसा हुआ लौकी
  3. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 टीस्पूनहल्दी
  5. 1/2 छोटा चम्मचअजवाइन
  6. 1हरी मिर्च कटी हुई
  7. स्वादअनुसारनमक
  8. 1 इंचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  9. आवश्यकतानुसार आटा गूंधने के लिए पानी
  10. 4-5 चम्मच भूनने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक मिक्सिंग बाउल में गेहूं का आटा लें, इसमें मिर्च पाउडर, हल्दी, अजवाइन और नमक भी मिलाएं।

  2. 2

    हरी मिर्च और अदरक डालें।
    कसा हुआ लौकी डालें और सुनिश्चित करें कि मसाले अच्छी तरह से संयुक्त हो गए हैं।
    अब धीरे-धीरे थोड़ा पानी डालें और आटा गूंध लें।
    आटा चपाती के आटे की तरह चिकनी और मुलायम आटा गूँध लें।

    दस मिनट के लिए अलग रख दें

  3. 3

    अब एक मध्यम आकार का पेडा लें, इसे रोल करें और इसे सपाट करें, कुछ गेहूं के आटे के साथ बेल ले

  4. 4

    इसे चपाती की तरह एक पतले सर्कल में रोल करें और गर्म तवा पर रोल किए हुए थेपला रखें और पकाएं। घी लगा कर पलटें और हल्का दबाएं।

  5. 5

    इन दोनो तरफ़ से सिक जाए तो तवा से हटा दें। किसी भी अचार या दाल के साथ आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
पर

Similar Recipes