कप केक (Cup cake recipe in Hindi)

Sudha Tiwari
Sudha Tiwari @cook_21026330
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
चार लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपचीनी पीसी
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/2 कपदूध
  5. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 चम्मचखाने वाला सोडा
  7. 1/2 कपघी
  8. 1/2 कपकंडेंस्ड मिल्क
  9. 1/2 चम्मचवनीला एसेंस
  10. 2 चम्मचसि्प्रंकल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक कटोरी में आधा कप कंडेंस्ड मिल्क ले।

  2. 2

    उसमें आधा कप घी डालेंआधा कप पीसी चीनी डालें अच्छे से मिला ले।

  3. 3

    एक कप छना हुआ मैदा डालें आधा चम्मच बेकिंग सोडा एक चम्मच बेकिंग पाउडर आधा कप दूध डालें आधा कप दही डालें इसे अच्छी तरह से मिला ले बैटर तैयार है।ै

  4. 4

    बैटर में एक चम्मच सि्प्रंकल डालें।

  5. 5

    मोल्ड में कप केक पेपर लगाकर रखें।पेपर कप में तैयार पेस्ट को आधा भरे।

  6. 6

    इसके ऊपर सि्प्रंकल डालें।ओवन को कन्वेंक्शन मोड़ पर प्री हीट कर लें।200 डिग्री पर।

  7. 7

    मोल्ड को रैंक के ऊपर रख कर ओवन में रख दें।

  8. 8

    15 से 20 मिनट के लिए 180c पर कन्वेंक्शन मोड़ पर ओवन में पकाएं

  9. 9

    इसे 10 मिनट तक ठंडा होने दें। कप केक तैयार है इसे शेयर करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Tiwari
Sudha Tiwari @cook_21026330
पर

Similar Recipes