कप केक (Cup cake recipe in Hindi)

Shilpee Lohani
Shilpee Lohani @cook_28518698
शेयर कीजिए

सामग्री

1 hr
4 people
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1/2 कपदूध
  4. 1 चमचघी
  5. 1 चमचमलाई
  6. 1/2 चमचबेकिंग सोडा
  7. 1/2 चमचबेकिंग पाउडर
  8. 1/2 कटोरीटूटी फ्रूटी
  9. आवश्यकतानुसार वनीला एसेंस
  10. 1 चुटकीनमक
  11. 1/2 कपचीनी

कुकिंग निर्देश

1 hr
  1. 1

    सबसे पहले चीनी को पीस लेंगे। पिसी चीनी को एक बर्तन में निकाल लेंगे और उसमे घी मलाई और दूध मिला कर अच्छे से फेंट लेंगे।जब चीनी घुल जाए तो उसमे सभी सूखी सामग्री मिला लेंगे।टूटी फ्रूटी को थोड़े से मैदे में मिला कर अलग रख लेंगे।अब एक अप्पम स्टैंड को गरम करेंगे।अब टूटी फ्रूटी को घोल में मिला देंगे।

  2. 2

    जब स्टैंड गरम हो जाए तो उसमें चमच की मदद से आधा आधा चमच घोल सब में डालेंगे और ढंक कर 5 मिनट पकाएं।जब आधा पक जाए तो थोड़ा टूटी फ्रूटी ऊपर से डाल देंगे। पांच मिनट में हमारा कप केक तैयार हो जाएगा।

  3. 3

    ये हम तीन चार दिन स्टोर करके रख सकते हैं।बच्चो को टिफिन में से सकते हैं।आप चाहे तो इसमें सूजी क एड कर सकते हैं।ये खाने में बहुत टेस्टी लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpee Lohani
Shilpee Lohani @cook_28518698
पर

Similar Recipes