चॉकलेट बॉल्स (chocolate balls recipe in Hindi)

Nisha Sharma
Nisha Sharma @cook_22531537
Guwahati (Assam)

#child
बच्चे तोह खुशी से झूम उठते है ये उनकी फेवरेट चॉकलेट बॉल्स देखकर।और फिर जब ये घर की बनी हो तोह उसकी तोह बात ही कुछ अलग होती है।

चॉकलेट बॉल्स (chocolate balls recipe in Hindi)

#child
बच्चे तोह खुशी से झूम उठते है ये उनकी फेवरेट चॉकलेट बॉल्स देखकर।और फिर जब ये घर की बनी हो तोह उसकी तोह बात ही कुछ अलग होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. केक बनाने के लिए
  2. 6-7 पैकेट हैप्पी हैप्पी
  3. आवश्कता अनुसारदूध
  4. 2-3 टेबल स्पूनचीनी
  5. 1पैकेट ईनो
  6. चॉकलेट कोटिंग
  7. 1 कपडार्क चॉकलेट
  8. आवश्कता अनुसारदूध
  9. स्पिंकल के लिएरेनबो बॉल्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बिस्किट्स को पीसकर इसमें दूध मिलाकर बैटर बना ले फिर चीनी डाले और ईनो डाल कर अच्छे से मिक्स करके केक टिन को ग्रीस करके कुकर में स्टैंड लगा ले और फिर बेक करले।फिर ठंडा करके केक टिन से निकाल ले और केक की पीसेज करले।

  2. 2

    केक को पीस में कट किया फिर इसे मिक्सी में पीस लिया।फिर इसमें चॉकलेट सिरप मिलाकर इसे गोल गोल चोटी बॉल के आकर में बना लिया।

  3. 3

    अब डार्क चॉकलेट को छोटा छोटा कट किया फिर इसमें गरम दूध डालकर इसे मेल्ट किया।

  4. 4

    अब इन बॉल्स को मेल्ट की हुए चॉकलेट में डीप किया।और कुछ देर फ्रिज किया।

  5. 5

    अब आखिर में फ्रिज से बॉल्स को निकलकर इसके ऊपर रेनबो बॉल्स स्प्रिंकल करके इन्हें डेकोरेट किया।और फिर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Sharma
Nisha Sharma @cook_22531537
पर
Guwahati (Assam)
cooking is my passion n I love cooking nd baking....
और पढ़ें

Similar Recipes