ज़ेबरा केक (Zebra cake recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
4 लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपपाउडर शुगर
  3. 1/2 स्पूनबेकिंग पाउडर
  4. 1/2 स्पूनबेकिंग सोडा
  5. 1/2 कपऑयल
  6. 1 स्पूनवनीला एसेंस
  7. 1 स्पूनचोको चिप्स
  8. 2 स्पूनकोको पाउडर
  9. 1/2 कपदूध
  10. 1 स्पूनसिरका

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    एक बाउल में पाउडर शुगर,ऑयल,सिरका,को ग्राइंडर में चला ले और दूध मिला दुबारा चला ले अब छननी में मैदा, बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा भी मिक्स कर दे और मैदा को छान ले और शुगर वाले बैटर में मैदा को थोड़ा थोड़ा डालते हुए मिक्स करते जाए अब बैटर को दो भागों में बांट ले एक बैटर में कोको पाउडर मिला कर अलग कर ले पैन को ऑयल से ग्रीस कर ले और मैदा छिड़क कर चारो तरफ मैदा लगा दे

  2. 2

    अब स्पून से पैन में एक स्पून चॉकलेट बटर की दूसरी उसके उपर ही क्रीम बैटर की एक स्पून डाले इसी तरह एक के उपर दूसरे कलर का बैटर डालते हुए सारा बैटर केक पैन में डाल कर टूथ पिक से स्क्वेयर में डिजाइन बना ले और केक को बेक करने के लिए 10मिनट प्री हीट करे और 200 डिग्री पर 30मिनट के लिए बेक करे

  3. 3

    अब कुछ बैटर कप माउल्ड में डाले उपर से चोको चिप्स गार्निश कर दे और केक के साथ है कप केक को भी बेक करने के लिए रख दे ज़ेबरा केक और कप केक तैयार है इसे हम एक प्लेट में सर्वें करेगे और पीसेस कट करेगे और कप केक को सेंटर में रख देगे हमारा ज़ेबरा केक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes