तिरामिसू (Tiramisu recipe in Hindi)

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
केरल

#sweetdish
#post1
ये स्वीडिश मैंने ब्राउनी वलनट्स केक जो बचा था उसको यूज़ किया फ्रिज में आमूल ताज़ा क्रीम पड़ी थी तो देरी किस बात की मैंने 1चम्मचगरम पानी में कॉफ़ी घोल दी उसमे थोड़ी सी चींनी मिलाइ अमूल फ्रेश क्रीम में पिसी चींनी मिलाकर अचे से पीक फॉर्म में फेंटा बस सर्विंग कप लिए और सजना शुरू! बनी इतनी स्वादिष्ठ के में बता नही सकती!

तिरामिसू (Tiramisu recipe in Hindi)

#sweetdish
#post1
ये स्वीडिश मैंने ब्राउनी वलनट्स केक जो बचा था उसको यूज़ किया फ्रिज में आमूल ताज़ा क्रीम पड़ी थी तो देरी किस बात की मैंने 1चम्मचगरम पानी में कॉफ़ी घोल दी उसमे थोड़ी सी चींनी मिलाइ अमूल फ्रेश क्रीम में पिसी चींनी मिलाकर अचे से पीक फॉर्म में फेंटा बस सर्विंग कप लिए और सजना शुरू! बनी इतनी स्वादिष्ठ के में बता नही सकती!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/1/2कप केक पीस और चूरा
  2. 2 कपअमूलफ्रेश क्रीम
  3. 5 बड़े चम्मचचींनी
  4. 1/2 चम्मच चींनी
  5. 1 चम्मचकॉफ़ी
  6. आवश्यकतानुसार चोको चिप्स सजाने के लिए
  7. आवश्यकतानुसार कोको पाउडर ऊपर डालने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सब से पहले क्रीम और चींनी को बीटर से फेंटे पीक फोम आने तक फेंटे! और कॉफ़ी को गरम पानी में घोलकर तैयार कर ले!!नीचे केक डेल ऊपर से कॉफ़ी 1/2चमच्च फैलाये और थोड़ा दबाये!

  2. 2

    ऊपर क्रीम डाले फिर केक पीस ऊपर कॉफ़ी डाले फिर क्रीम !उसके यूजर कोको पाउडर डालें और चोंचों चिप्स से सजाये! ऐसे ही 4 कप तैयार कर ले!

  3. 3

    फ्रिज में 1घंटे के लिए रख दे और सब मिलकर खाये और खिलाये क्या मज़ेदार है 10 में से10 नंबर मिलेआप भी बनाये और वाह वाह पाए!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

Similar Recipes