पोहा कटलेट (poha cutlet recipe in hindi)

Zesty Style
Zesty Style @cook_22348117
HARYANA
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5 सर्विंग
  1. 150 ग्रामपोहा (चिउड़ा)
  2. 1बड़ा उबला आलू
  3. 50 ग्रामधनिया पत्ता कटा हुआ
  4. 1बड़ा प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  5. 1 बड़ा चम्मचबेसन
  6. आवश्यकतानुसार तेल (तलने के लिये)
  7. मसाले-
  8. 1 छोटा चम्मचचीनी
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचसाबूत जीरा
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में पोहा को डाल कर पानी से अच्छे से धो ले. फिर पोहा में एक कप पानी डाल कर 5 मिनट तक रखे. 5 मिनट बाद पोहा अच्छे से फूल जाएगा.अब पोहा को निचोड़ कर सारा पानी हटा ले और पोहा को हाथ से मसाला मसाला कर गूंद ले.

  2. 2

    अब पोहा में उबले आलू को मैश कर के मिला दे, साथ ही सारा मसाला भी डाल कर मिक्स कर ले.

  3. 3

    अब प्याज़, धनिया-पत्ता और बेसन डाल दे और सबको अच्छे से मिलाते हुए गूंद ले.

  4. 4

    इसके बाद अपने पसंद अनुसार छोटी/बड़ी लोई बनाए. कुछ लोई को चपटा कर के टिक्की का आकार दे. कुछ लोई को लम्बाई में रॉल कर के सिलिंडर का आकार दे दे. सारे लोई से पसंद का आकार गढ़ ले.

  5. 5

    अब तेल को कड़ाई में डाल कर गैस में रखे. फूल फ्लेम में तेल को गर्म करे. एक बार तेल पूरा गर्म हो जाए तो आंच को धीमा कर के गढ़ी हुईं कटलेट को कड़ाई में डाले. एक बार में उतना ही डाले जितना तेल में अच्छे से फ्राई हो जाए.धीमी आंच में सेके.

  6. 6

    नीचे की तरफ सिक जाए तो एक बार पलट दे और दूसरी तरफ भी सिकने दे. दोनों तरफ सिक जाए तो निकाल कर प्लेट में रखे.

  7. 7

    इसके बाद फिर से फ्लेम को हाई कर के तेल गर्म करे. फिर तेल गर्म होते ही फ्लेम धीमा कर दे और गढ़ी हुई कटलेट को डाल कर फ्राई करे. सबको इसी तरह फ्राई कर ले. स्वादिष्ट कुरकुरी पोहा कटलेट तैयार है. सॉस या चटनी के साथ सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Zesty Style
Zesty Style @cook_22348117
पर
HARYANA
Banker + Youtuber + HomeChef.....Follow me on Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UChUqxLpNZ22lk9z_ushnJ9wfacebook: https://www.facebook.com/zestystyle14/
और पढ़ें

Similar Recipes