खजूर ड्राई फ्रूट के लड्डू (khajur dry fruit ke ladoo recipe in Hindi)

Arti Shukla
Arti Shukla @cook_23566881
Shivpuri MP
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500ग्रामडेट्स सीडलेस
  2. 1/2 कपकाजू
  3. 1/2 कपबादाम
  4. 1 कपअखरोट
  5. 1/2 कपखस खस
  6. 1 कपड्राई नारियल कद्दूकस किया हुआ
  7. 1/4 कपव्हाइट तिल (तिल)
  8. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  9. 2 चम्मचघी
  10. 5-6अंजीर (फिग्स)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सारे ड्राई फ्रूट्स को चोप कर लेंगे.

  2. 2

    एक नॉन स्टिक पैन लेंगे और उसमे 1/2 चम्मच घी डाल के एक एक करके सारे ड्राई फ्रूट्स को फ्राई कर लेंगे.

  3. 3

    फिर हम पैन में 1 चम्मच घी लेंगे और सारे रोस्टेड किये ड्राई फ्रूट्स डालेंगे और उसमे बारीक़ कटी डेट्स को डाल कर अच्छे से मिक्स करेंगे गैस का फ्लैम लौ ही रखना है

  4. 4

    अब इन सारे ड्राई फ्रूट्स को एक बाउल में निकाल लेंगे और थोड़ा ठंडा होने देंगे
    अब अपने पाम में थोड़ा सा घी लगा कर लड्डू बना लेंगे.
    ये 15-20 डेज तक आराम से चल जाते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arti Shukla
Arti Shukla @cook_23566881
पर
Shivpuri MP

Similar Recipes